शिविर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्कूल के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने के.वि.म. पब्लिक स्कूल बादशाहपुर से भोगपुर, शेरपुर, भत्तीपुर, में "जल ही, जीवन है" पर रैली निकाली जिसमें जल है तो कल है, जल तो है सोना इसे कभी न खोना ,के नारे लगाए गए जिसे छात्र-छात्राओं ने लोगों का मन मोह लिया इसके साथ-साथ राजगुरु टीम ने एक नुक्कड़ नाटक गांव वालों के सामने प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक था जल ही जीवन है , जिसमें बच्चों ने दर्शकों को पानी की महत्व समझाया और पानी को बचाने का प्रण लिया इसी बीच स्कूल के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जमदग्नि जी शिविर का निरीक्षण करने केवीएम पब्लिक स्कूल पहुंचे और उन्होंने बच्चों के बने हुए भोजन का भरपूर लुफ्त उठाया और बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और इसके साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमित ठाकुर जी की खुले दिल से प्रशंसा की इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमित ठाकुर जी ने अध्यक्ष जी का धन्यवाद किया और बच्चों को जल है तो कल है का नारा देकर उनको जल का महत्व समझाया आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर व सह कार्यक्रम अधिकारी रितिक शर्मा, सोनाली जोशी , सार्थक ठाकुर, मनीषा नेगी , वीरेंद्र सिंह आदि लोगों ने भी बहुत ही सराहनीय कार्य किया ।
रैली में टीम लीडर - परी और टीम के सदस्य सांची ,सम्राट, अंजलि,ईशा ,श्रेया,कनिष्क , सावेज, हर्षित ,मनजीत ने भी बहुत अच्छा कार्य किया।