रुद्रप्रयाग जिले की ग्रामसभा बीरों देवल में रामलीला कार्यक्रम का समापन
पप्पू मानेन्द्र कुमार
रुद्रप्रयाग। ग्रामसभा बीरों देवल में इस वर्ष भी रामलीला का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर गाँव की मातृशक्ति ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
रामलीला का कार्यक्रम 7 दिनों तक चला, जिसमें भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। कार्यक्रम में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के पात्रों को बहुत ही अच्छे से निभाया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप में आए एवं उनके द्वारा गाँव के सभी निवासियों को सम्मानित किया गया। गाँव के वरिष्ठ नागरिकों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माननीय नवीन सिंह नेगी ने कहा, "रामलीला का कार्यक्रम हमारे गाँव की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे हमें अच्छाई की बुराई पर जीत की शिक्षा मिलती है, परिवार में प्रेम एवं सौहार्द की शिक्षा मिलती है, इसी भावना को हमें जीवित रखना है। हमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने पर गर्व है।
गाँव में रामलीला का कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गाँव के निवासियों मुख्यत: ग्राम प्रधान सुनीता रावत, नाटक मंडली अध्यक्ष सुमित्रा भंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता नेगी, दीपा नेगी,हिना फर्स्वाण,वीरा देवी, गीता बिष्ट, कुसुम डिमरी, प्रहलाद फर्स्वाण, हरेंद्र सिंह नेगी, शपरशुराम डिमरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।