जमदग्नि पब्लिक स्कूल की एनएसएस इकाई ने आयोजित किया रक्तदान शिविर.
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। शिविर के पांचवें दिन जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने केवीएम पब्लिक स्कूल बादशाहपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून की टीम आज केवीएम पब्लिक स्कूल बादशाहपुर पहुंची जिसमें डॉक्टर प्रियंक वशिष्ट ,श्री सुधीर जोशी, जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु रावत, राजीव सोलंकी, प्रीती राना, आदि लोग उपस्थित थे सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और जमदग्नि पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी तथा केवीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री दीपक सैनी जी ने हिमालयन हॉस्पिटल टीम का माला पहनकर स्वागत किया इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लोकगीत प्रस्तुत किया उसके बाद डॉक्टर ने बच्चों को रक्तदान का महत्व समझाया और बीमारियों से कैसे अपने आप को बचा सकते हैं इसके लिए जागरूक किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमित ठाकुर जी ने सबसे पहले रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 43 यूनिट रक्तदान अपने सात दिवसीय विशेष शिविर में कराया रक्तदाता राजेश शर्मा जय श्री अरोड़ा, लीना रानी विमला, अभिलाषा, सार्थक ठाकुर ,रितिक शर्मा ,अंशुल सैनी, पंकज कुमार, सरोज गुप्ता, विजय कुमार, आदि ने बहुत ही खुशी जाहिर की इस मौके पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और आगे भी भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिए रक्तदाताओं और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी को प्रेरित किया उन्होंने कहा रक्त का दान सबसे बड़ा दान है. और बच्चों ने आज मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सभी ग्राम वासियों को मतदान के लिए जागरूक किया टीम के लीडर परी गुप्ता और अन्य टीम सदस्य सांची सम्राट अंजली शर्मा कनिष्का इशा श्रेया मनजीत सैनि हर्षित सेनी ने भी शानदार काम किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नैतिक शर्मा सोनाली जोशी सार्थक ठाकुर मनीष नेगी आकाश गुर्जर आदि ने अद्भुत योगदान दिया।