विहिप-बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संचालित सप्ताहिक मिलन केंद्र बड़े ही उत्साह के साथ रहा जिसमें श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को मनाया गया बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने संबोधन करते हुए उपस्थित लोगों को बताया किस प्रकार से दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा आपके परिवार के तीन पीढ़ियां धर्म और देश के लिए न्योछावर कर दी गई आज ऐसे ही पवित्र भाव की भारत के जन जन में होने की आवश्यकता है जो अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर देश व धर्म की चिंता कर सके ऐसे लोगों की आगे आने की जरूरत है । आज इस भारत देश को ऐसे महर्षि सरीखे नेतृत्वकर्ता मिले है । जो अपना सर्वस्त्र देकर भी इस देश को विश्व गुरु बनाने के लिए लगन से लगे हुए है। देश की सकल अर्थव्यवस्था का मूल आधार सनातनी देवालय हिंदू आस्था का बड़ा केंद्र बने हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती में अपना अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है भारत की एक बड़ी अर्थव्यवस्था को भारत देश के बड़े प्रसिद्ध मंदिर चला रहे है। और कुछ लोग मंदिरो का विरोध करते हैं की मंदिरों से क्या होगा आज पूरा विश्व जान चुका है कि सनातन की शक्ति देश को ऊंचाइयों पर ले जाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उसके बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा , हनुमान अष्टक व बजरंग बाण का पाठ किया।
मौके पर आशीष बलूनी, हेमराज अरोड़ा रोहित सह मंत्री विशाल चौधरी, बृजेश चौहान, हरीश सेठी,अमन स्वेडिया, रोशन राणा, अमन राजवंशी , अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, सचिन गुजराती यह सुंदर चौधरी ,मनप्रीत सिंह, शुभम चौहान ,मोहित जायसवाल, लखन खन्ना , सोनू गुप्ता अभिषेक सोनकर विकास गुप्ता, अंकुश प्रजापति, कपिल गोगिया, सौरभ गौतम आदि उपस्थित रहे।