लक्सर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है आने वाली 23 तारीख को निकाय चुनाव होने हैं ऐसे में आज नगर पालिका लक्सर से अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार जगदेव सिंह (जग्गी) ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया !
कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह मौजूद रहे।
जगदेव सिंह जग्गी ने कहा कि वह पहले भी दो योजनाएं अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और उन्होंने लगातार लक्सर का विकास किया है उन्होंने जनता से अपील करी कि इसबार भी जनता उन्हें अपना सेवक चुने ओर सेवा का मौका दे। जगदेव सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और कहा कि लक्सर को एक विकसित रूप दिया जाएगा , उन्होंने कहा कि लक्सर में बाढ़ की समस्या बहुत ही विकेट है ऐसे में जल निकासी के लिए नाले का निर्माण बहुत आवश्यक है,जो उनकी प्राथमिकता रहेगी।।
इस मौके पर भारी हज़ूम मौजूद रहा और लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा ने भी इस मौके पर जगदेव सिंह को अपना संपूर्ण समर्थन देते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की।