राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल की एनएसएस इकाई का विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न
मनन ढींगरा
हरिद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र द्वारा आयोजित गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज बापू ग्राम में सात दिवसीय शिविर आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब दिवस की अध्यक्ष श्रीमती तनु जैन ने स्वयं सेवक को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना अपना अहम किरदार निभाती है जो राष्ट्रीय स्तर पर उन सभी वंचित लोगों तक की सरकार की योजनाएं पहुंचना हो समाज को जागृत करना हो समाज में पहली कुरीतियों को दूर करना हो मतदाता जागरूकता अभियान हो वेस्ट मैनेजमेंट कूड़ा प्रबंधन हो इन सभी पर विस्तृत रूप से एनएसएस के माध्यम से हमारे स्वयं से भी करते हैं मैं धन्यवाद देना चाहती हूं उनके कार्यकाल अधिकारी को उनके सहयोगियों को जिनके मार्गदर्शन में इन्होंने इस करने की ठंड में यह सा दिवस के शिविर प्रशिक्षण पूर्ण किया कार्यक्रम में बोलते हुए राजकीय इंटर कॉलेज टीमली के प्रधानाचार्य डॉ.संजय ध्यानी, पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने स्वयं सेवियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयां स्वयं सेवियों में राष्ट्र सेवा की भावना के साथ अच्छे नागरिक बनाने की प्रेरणा देती हैं।
शिविर के समापन अवसर पर पूरे 7 दिन की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवी तथा इकाई प्रमुख कु0 नंदनी बड़थ्वाल ने कहा कि 7 दिनों में स्वयंसेवक ने विभिन्न कार्य किए हैं जैसे कि स्वच्छता अभियान, कूड़ा प्रबंधन,मतदाता जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, घर-घर सर्वेक्षण अभियान आदि विषयों पर काम किया गया है। कूड़ा प्रबंधन पर पाया गया कि सुमन विहार बापूग्राम के आबादी वाले क्षेत्र में 80% क्षेत्रवासी अपने घोड़े का प्रबंध नगर निगम के नियमित आने वाले कूड़ा वहां को देकर करते हैं तथा 20% नागरिक कूड़ा खुले में फेंक कर जलाकर अपने दायित्व को निर्वाह नहीं करते ना ही वे लोग त्रिवेणी सी को पूरा शुल्क का भुगतान करते हैं ऐसे लोगों को समझाया गया कि आप अपने कूड़े का प्रबंध करें और नगर निगम द्वारा निर्धारित शुल्क त्रिवेणी सी को दें जिसके माध्यम से वह पैसा नगर निगम अन्य विकास कार्य में लगाएगा नंदिनी बताया कि सभी स्वयंसेवी स्वस्थ और अच्छी ऊर्जा के साथ आज इस कैंप से नई स्फूर्ति के साथ अपने-अपने निवास स्थान पर पहुंच जाएंगे जिसका श्रेय सिविल संचालक कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत तथा नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता और माधुरी रावत जी को जाता है।
कार्यक्रम में नमामि वार्ष्णेय, पुष्टि वार्ष्णेय , ओम सिंह बिष्ट,कंचन, आयुषी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय बौड़ाई, नोडल अधिकारी विजयपाल सिंह, पूर्व प्रधान दीपक ठाकुर, प्रवेश पोखरियाल मनीष आर्य, आर्यन, राजनंदनी आदि ने प्रतिभाग़ किया।