हनुमंतपुरम विकास मंच का लोहड़ी महोत्सव आज
मनन ढींगरा
ऋषिकेश,8 जनवरी। हनुमंतपुरम विकास मंच के तत्वावधान में लोहड़ी पर्व के अवसर पर आज 9 जनवरी को लोहड़ी महोत्सव हनुमन्तपुरम, लेन नं 4 गंगानगर में मनाया जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा व महामंत्री अतुल गुप्ता ने बताया कि लोहड़ी महोत्सव में पंजाब की प्रसिद्ध हैप्पी ढोल टीम ढोल भांगड़ा के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी मुख्य अतिथि व कोतवाल राजेंद्र प्रसाद खोलिया ऋषिकेश अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संजय कक्कड़ व चंद्रभान आसूजा ने बताया कि लोहड़ी महोत्सव में समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा ।