जल संस्थान की लालफीताशाही से अलीपुर के ग्रामीण परेशान
हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के अलीपुर गांव में लगभग 3 साल पहले नई टंकी बनने का कार्य शुरू हुआ था। मगर अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार और जल संस्थान विभाग द्वारा लापरवाही और मनमानी की जा रही है। गांव में पीने के साफ पानी की अत्यधिक कमी है, क्योंकि जो पानी आ रहे हैं वह जगह-जगह लिकेज होने के कारण सड़क और गलियों में बह रहा है। लीकेज के कारण गांव में दूषित जल, गढ्ढे, सड़क का क्षतिग्रस्त होना, दूषित जल से होने वाली बीमारियां इत्यादि समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिनके कारण ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान है। बार-बार विभाग को समस्याओं से अवगत कराया जाता है। मगर विभाग द्वारा समस्याओं के समाधान और टंकी निर्माण कार्य पूरा करने के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जनसेवा टीम और ग्रामीणों भगवानदास, अमित चौहान, नवीन, संजय राजपूत, राजेश कुमार, दलेल सिंह नागेंद्र, विशेष, किशन, सुखबीर सिंह, गजेंद्र चौहान, खजान सिंह, डॉ हरबंस सिंह, चितवन चौहान इत्यादि ने बताया है कि गांव के मुख्य मार्ग की सड़क पिछले 14-15 साल में बनी है। मगर पानी लीकेज की समस्या ने जगह-जगह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए हैं। जिसके कारण कभी भी कोई जानलेवा दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है। विभाग द्वारा लीकेज सही करने के लिए खोदे जाने वाले गड्ढे कई दिनों तक खुले पड़े रहते हैं और उन्हें सही तरीके से बंद भी नहीं किया जाता है। इन सभी समस्याओं के कारण ग्रामीणों में भारी रोष है।