कार्मिकों की क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2024-25 के अन्तर्गत पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड के सौजन्य से विभागीय कार्मिकों की क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत पौडी के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभिव्यक्ति सोसाइटी के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लक्ष्यों और विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनकी शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस मंगलवार 18 मार्च को अभिव्यक्ति सोसाइटी के प्रशिक्षकों ने जनपद के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत),ग्राम विकास अधिकारी,ब्लॉक कार्डिनेटर्स एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स को ई-गवर्नेस,डिजीटल लिट्रेसी,ई-ग्राम स्वराज पोर्टल,डिजीटल ट्रांजेक्शन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। प्रशिक्षणार्थियों ने पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लक्ष्यों को समझा और सम्बंधित विषयों पर अपनी समस्याओं के बारे में सवाल किए। प्रशिक्षकों ने सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत प्रशिक्षणार्थियों के सवालों का निदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस बुधवार 19 मार्च को स्टेट लेवल एमआईएस डैशबोर्ड,ऑनलाइन स्टेट पोर्टल,पंचायत ऑडिट,जैम पोर्टल सहित विभिन्न पोर्टलों के एमआईएस आदि विषयों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में चर्चा के साथ प्रशिक्षणार्थियों ने सवाल जवाब भी किए। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त करने के दौरान कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं का भी निदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत),ग्राम विकास अधिकारी,ब्लॉक कार्डिनेटर्स एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स मौजूद रहे। प्रशिक्षक टीम में अभिव्यक्ति सोसाइटी की दामिनी ममगाई,सतपाल राणा,पंकज भार्गव,रीवा आदि ने अहम भूमिका निभाई।