एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 23 मार्च को होगा विशाल छात्रवृत्ति कार्यक्रम
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा 23 मार्च 2025 को एक विशेष छात्रवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करना है, जो अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक शफात राव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन सभी विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, किंतु आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। इस पहल के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन का उद्देश्य सभी वर्गों के छात्रों को समान अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। उन्होंने कहा कि इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, यह कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों के लिए खुला है
इस कार्यक्रम में कोई भी छात्र भाग ले सकता है तथा अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकता है। विद्यालय प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस योजना के अंतर्गत सीमित सीटें उपलब्ध हैं, अतः इच्छुक विद्यार्थियों को पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
विद्यालय के प्रबंधक शफात राव जी ने इस अवसर पर कहा कि उनका उद्देश्य इस छात्रवृत्ति के माध्यम से क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को उचित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इस पहल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी योग्य छात्र संसाधनों के अभाव में अपनी शिक्षा से वंचित न रहे।
विद्यालय के संयोजक कैलाश कुँवर जी ने सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि जो भी छात्र इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का लाभ उठाना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द विद्यालय से संपर्क करें। इच्छुक छात्र विद्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए 9536871336 पर कॉल कर सकते हैं।