बेटी बचाओ व बेटी पढाओ पर उत्कृष्ट नाट्य मंचन करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे बेटी बचाओ व बेटी पढाओ पर उत्कृष्ट नाट्य मंचन करने वाली छात्राओं को ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रंजीता झा जी के नेतृत्व व बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल के अध्यापक श्री बृजेश शर्मा जी के संयोजन मे ई एम बी के सचिव श्री सुदीप सिंह सलूजा जी, संयुक्त सचिव श्री दीपक अग्रवाल जी ,प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्मानित किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी जी के द्वारा छात्रओं को स्कूल बैग दिए गये।इस अवसर पर संस्था के सचिव तरुण शुक्ल जी, शिवनाथ तिवारी जी,हरिनारायण तिवारी जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुधा राठौर, सहकोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता वंसल, सह सचिव श्रीमती अर्चना झा जी ,व सम्मानित बाल विद्यामंदिर विद्यालय परिवार श्री देशराज जी,आनन्दराजपूत जी ,राजकुमार जी ,अजय कुमार, सुनील सैनी संध्या शर्मा निखत परवीन, राजीव कुमार, शिखा राम अवध, साक्षी, सलोनी,पलक,इशिका,रितिका, हंसिका रिया, सृष्,स्नेहा, संसकृति,छवि छात्राऐं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप गोयल जी ने किया। श्रीमती नीरा वैश्य जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता चौहान जी ,संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रंजीता झा जी, ई एम बी के सचिव श्री सुदीप सिंह सलुजा जी व अन्य ने महिला कल्याण व सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त कर बेटी सशक्तिकरण पर बल दिया। विद्यालय के अध्यापक श्री आनन्द राजपूत जी ने मार्मिक काव्य पाठ किया।
संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट के प्रयास की सभी ने सराहना की।