बंदरों के आतंक से शहरवासी परेशान,प्रशासन से निजात दिलाने की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर क्षेत्र में बेखोफ होकर घूमती है बंदरों की टोली बंदरों के आतंक से जूझ रहा है शहर,श्रीनगर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है बंदरों का आतंक परेशान हो चुके हैं नगरवासी। शहर वासियों ने जिला व नगर प्रशासन से निजात दिलाने की मांग की है। श्रीनगर शहर के कही मोहल्लों में बंदरों का आतंक इस कदर बना हुआ है कि लोग काफी डरे व सहमे हुए रहते हैं। श्रीनगर नगर निगम वार्ड 21 निरंजनी बाग पार्षद अंजना रावत ने कहा कि बंदरों का आतंक इतना फैल गया है कि सुबह से शाम अंधेरा होने तक धमा चौकड़ी बनी रहती है,घरों में घुसकर खाने पीने का समान को उठा ले जाते हैं और घरों की छतों पर सूखने के लिए फैलाए गए कपड़े अनाज आदि को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं रहा चलते लोगों पर भी बंदर अटैक कर रहे हैं उन्होंने बताया कि बडे़ बुजुर्गों,राहगीरों,महिलाओं,बच्चों को काटने के लिए आते हैं और छोटे बच्चों को कुछ खाता देखकर बंदर उन पर कूद पड़ते हैं और उनके हाथ से सामान छीन कर भाग जाते हैं। इसी वार्ड के स्थानीय दीपक रावत का कहना है कि निरंतर बढ़ रही बंदरों की संख्या से शहर वासी काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि बंदर इतने निडर हो गए हैं कि सीधे घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर उत्पादन मचा देते हैं और यही नहीं यहां बंदर घरों के सामने लगाए गए गमलों में फूल पौधों के साथ-साथ क्यारियों में लगाए गए पेड़ पौधों की टहनियां तोड़कर काफी नुकसान कर रहे हैं। घरों की क्यारियों में लगी सब्जियां को भी नुकसान पहुंच रहे हैं इसके अलावा छतों पर पानी की टंकियों का ढक्कन भी तोड़ देते हैं और छत पर रखे हुए सामान को उठाकर भाग जाते हैं। उनका कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों व नगर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि इसमें शीघ्र उचित कार्रवाई कर आतंकी बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।