आवारा सांड के आतंक से ग्रामीण परेशान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड खिर्सू के सरणा गांव में पिछले दो माह से आवारा सांड के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। स्थिति इस कदर है कि आवारा साण्ड़ लोगों के खेतों में घुसकर सब्जियां एवं अन्य फसलों की तबाही कर ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में आवारा सांड से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रहवासियों और प्रशासन के लिए आवारा जानवर व आवारा सांड सिरदर्द साबित हो रहे हैं। ये आवारा जानवर व सांड आये दिन गांव में खुलेआम घूमते हैं ओर मोहल्ले,गल्लियों व खेतों आदि सभी जगह दिन-रात आवारा पशुओं का जमावड़ा आम लोगों, बच्चों व राहगीरों के साथ ही प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इन आवारा जानवरों के आतंक के चलते स्कूली बच्चों और लोगों का घर से बाहर निकलना और रास्तों पर चलना तक दुश्वार हो गया है। आवारा पशुओं व सान्डों की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं। वहीं कई लोगों के खेतों में घुसकर सब्जियां व फसलों को नष्ट कर नुकसान पहुंचा रहे हैं।जिस कारण कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। लोगों को आने जाने वाले रास्तों पर चलने में भी दिक्कतों का भारी सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समय लोगों के खेतों में सब्जियां लबालब भरी पड़ी है। लेकिन आवारा जानवरों व साण्ड़ों द्वारा उनके खेतों में घुसकर भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा रहे हैं। और दुसरी तरफ श्रीनगर शहर में भी आवारा पशुओं से सड़कों पर जाम लग जाता है। जिससे अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाती है। साथ ही ये आवारा जानवर सड़कों पर लड़ने लगते हैं। जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। उन्होंने कहा लावारिस पशुओं के कारण बार-बार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद भी प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है।