राष्ट्रीय सेवा योजना ने मनाया राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
राष्ट्रीय सेवा योजना ने मनाया राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया। महाविद्यालय में इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर संजीव मेहरोत्रा जी के निर्देशन में किया गया। प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन वरिष्ठ अध्यापिका डा. सविता कर्नाटक तिवारी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक प्रोफेसर युवराज, डॉक्टर सविता कर्नाटक तिवारी, डॉक्टर अजय उनियाल,डॉक्टर सी पी पुरोहित डॉक्टर रूबी तबस्सुम डा.रुबी मंगाई, डॉक्टर शकुंज राजपूत डा,.किरण , प्रीतम कुमारी ,डॉक्टर प्रीतम सिंह ,डॉक्टर विशाल शर्मा डॉक्टर सत्यराज उपस्थित रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में सपना कक्षा पंचम सेमेस्टर प्रथम ,सोनम कुमारी कक्षा तृतीय सेमेस्टर द्वितीय, एवं प्राची कक्षा पंचम सेमेस्टर तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में सोनम कुमारी कक्षा बीकॉम तृतीय सेमेस्टर प्रथम, एवं करिश्मा कक्षा पंचम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर रहे।