भागीरथी कला संगम के बैनर तले नैथाणा पुल पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। भागीरथी कला संगम सामाजिक संस्था के बैनर तले चौरास जाने वाले नैथाणा पुल पर साफ-सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भागीरथी कला संगम के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि आज जब समिति के सदस्य पुल पर गए तो वहां पुल के ऊपर गाड़ियां कम खड़ी थी नहीं तो वहां पहले पार्किंग बनी हुई थी नगर निगम को इस तरह ध्यान देना चाहिए कि पुल के ऊपर कोई भी वाहन पार्किंग ना बनाएं अभी भी कई गाड़ियां परमानेंट वहां पर पार्किंग बनी हुई है और प्रशासन से भी विनती रहेगी कि शाम के टाइम पुल के पास गस्त जरूर होनी चाहिए वहां पर कई असामाजिक तत्व शराब पीने का स्थान बना रखा है। इस मौके पर रमेश चंद्र थपलियाल,अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,हरेंद्र तोमर,किशोरी लाल नौटियाल,मुकेश नौटियाल,दिनेश लिगवाल,भगत सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।