डिवाइन लाइट स्कूल की एनएसएस इकाई ने मनाया साक्षरता दिवस
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 6 -01- 25 को डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा साक्षरता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी इंद्रदेई बिष्ट की मार्गदर्शन में तथा सहायक अध्यापक गोपालदत्त मीनाक्षी मोघा के सहयोग से स्वयंसेवियों द्वारा गांव में जाकर बैंक खाता खोलने, ई-बैंकिंग, नेट बैंकिंग ऑनलाइन खरीदारी, साइबर क्राइम से सावधानी के बारे में जन जन को जागरूक किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री लक्ष्मीकांत सैनी जी, प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा जी उप प्रधानाचार्य बृजेश धीमानजी तथा आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी श्री धर्मेंद्र चौहान जी भी उपस्थित थे । बौद्धिक सत्र में नोएडा के अमर उजाला के संपादक श्री आशीष जी ने लघु फिल्म के माध्यम से सभी स्वयंसेवियों को ट्रैफिक के नियमों को बताया तथा ट्रैफिक के नियमों को पालन न करने से होने वाली हानियों को दर्शाया। दूसरी लघु नाटिका के माध्यम से साइबर क्राइम में होने वाली धोखाधड़ी से सावधानी के बारे में समझाया।