देहरादून में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में रुक्मणी विवाह प्रसंग का सुंदर वर्णन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति रजिस्टर देहरादून द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में आज कथा के सप्तम एवं विश्राम दिवस पर परम पूज्य कथा व्यास श्री तनय कृष्ण सुलील जी श्रीधाम वृंदावन ने अपने श्री मुख से कथा की अमृत वर्षा की।
रुक्मणी विवाह प्रसंग
व्यास जी ने जब रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया तो मधुर भजन आओ रे मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो पर सभी अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर घूमने लगे
मित्र हो तो श्री कृष्ण जी जैसा
व्यास जी ने कहा कि यदि जीवन में श्री कृष्ण जी जैसा मित्र मिल जाए तो उसका बेड़ा पार हो जाता है इसका जीता जागता सबूत आप श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता प्रसंग से ले सकते हो कहां राजा श्री कृष्णा कहां उनके मित्र लेकिन जब दोनों गले मिले तो सभी उच्च नीच का भेदभाव भूल कर मिले करते हैं मदद करो तो दूसरे हाथ को पता ना चले किसी का पालन करते हुए भगवान श्री कृष्ण जी ने अपने मित्र सुदामा को दूर किया।
कल होगा भंडारा
आज विश्राम दिवस के पश्चात कल प्रातः में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा
3 जनवरी को कथा स्थल में हुए ड्राइंग कंपटीशन के पुरस्कार वितरण
कथा के बीच में 3 जनवरी 2025 को लगभग 55 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था उसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भेंट किया।
इस अवसर पर अरुण शर्मा अध्यक्ष श्रीमती रुचि शर्मा सचिव सुशील शर्मा उपाध्यक्ष रजत शर्मा कोषाध्यक्ष जयकुमार भारद्वाज अभय उनियाल निशा शर्मा संगठन मंत्रीविद्या भारद्वाज प्रचार मंत्री रचना शर्मा ,अनीता शर्मा आशीष कौशिक, अभिषेक भारद्वाज वासु वशिष्ठ, आभा बर्थवाल,संजय गर्ग मीडिया प्रभारी, आनंद स्वरूप गुप्ता प्रदीप जोशी आनंद बहुगुणा अर्पित शर्मा अजय वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे ।