भैरव सेना संगठन ने जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार
संचित चौहान
हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान जी के नेतृत्व में ग्राम मिसरपुर नूरपूरपंजहेड़ी में कार्यकर्ता ललित कुमार जी की अध्यक्षता में सैकड़ो कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमे जिले की कार्यकारिणी विस्तार किया गया और इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान ने भैरव सेना संगठन की रीति नीति से संबंधित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि भैरव सेना संगठन गरीब कन्याओं की शादी विवाह कराना , माता बहनों की रक्षा करने,समाज हित में कार्य करने ,नवयुवकों को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित किया , जिला पुलिस प्रशासन ने भी नशे के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है जो कि हम सब समाज के लोगों को चढ़ बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और ऐसे नशे को समाज से दूर रखना चाहिए जो परिवार बर्बाद करता हो। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें उनको पढ़ाए लिखाए । इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज ने बताया कि भैरव सेवा संगठन वर्षों से समाज हित में कार्य कर रहा है और हिंदू धर्म के लिए सभी धर्म जाति को साथ में लेकर जोड़कर कार्य कर रहा है जिसमें आप सभी को भी चढ़ बढ़कर आगे आना चाहिए । भैरव सेना संगठन से जुड़कर मातृशक्ति भी कार्य कर रही है और बहुत जल्दी बड़े स्तर पर भैरव सेना संगठन से हजारों कार्यकर्ता जुड़ने वाले हैं संगठन को विस्तार देने के लिए इसी क्रम में भैरव सेना जिलाध्यक्ष ललित कुमार , जिला महामंत्री अर्जुन कुमार, जिला मंत्री सुमित कुमार ,सूरज चौहान जिला उपाध्यक्ष , विराट कुमार जिला सोशल मीडिया प्रभारी को बनाया गया है और दर्जनों कार्यकर्ताओं को सदस्यता कराई इस दौरान बदल कुमार, विक्रांत, रविन्द्र , संतराम, विकी, शशि देवी,रूमा देवी, बाला देवी, ब्रिजेश देवी, रेशु अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।