आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद का विशेष शिविर हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
बहादराबाद। आर्य कन्या इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रबंधक एडवोकेट राजकुमार चौहान ने सभी स्वयं सेवायों को राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर की महत्वता को समझाया। एकता से मिलजुल कर रहना चाहिए। और अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। अशोक शर्मा। वीरेंद्र चौहान। और आर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह वर्मा ने भी सभी छात्रों को अपने विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी शैली चौहान और सह कार्यक्रम अधिकारी रीमा देवी ने छात्राओ को सात दिन तक अच्छी-अच्छी बातें सिखाई। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किया। प्रतिभा करने वाली छात्राओं में अश्वनी, रीनू, प्रिया गुप्ता, तानिया, मानसी, आकांक्षा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समापन समारोह में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शारदा चौहान ने स्वयं सेवीयों को राष्ट्रीय के प्रति समर्पण की भावना से अवगत कराया। और इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।