भेल के हीप व सीएफएफपी प्रमुख बनने पर रंजन कुमार को भोजपुरी लोक समिति ने दी बधाई
सब से तेज प्रधान टाइम्स
आयुष मनचंदा
हरिद्वार। भोजपुरी लोक समिति की ओर से रंजन कुमार को सी एफ एफ पी प्रमुख के साथ साथ हीप का महाप्रबंधक आपरेशन बनने तथा टी एस मुरली के रिटायर होने के बाद हीप और सी एफ एफ पी का, (ईडी की शक्तियों के साथ) प्रमुख बनने पर बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं आपकी इस प्रोन्नति से समस्त भोजपुरी परिवार बहुत हर्षित है ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे। भोजपुरी लोक समिति के पदाधिकारियों में राधेश्याम सिंह उपाध्यक्ष, सुनील कुमार गुप्ता सचिव, विजेन्द्र वर्मा कोषाध्यक्ष, गौरव ओझा,रवि यादव, छोटे लाल,अंगद यादव, प्रभात त्रिपाठी, राजकुमार यादव आदि शामिल हैं।