पर्वतीय लोक मेले गिंदी कौथिक के आयोजन की तैयारी बैठक संपन्न
हरिमोहन सिंह रावत
हरिद्वार। लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति लालढांग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक होने वाले मेले की रूपरेखा पर विचार किया गया, विचार विमर्श के उपरांत कार्यक्रम रूपरेखा निम्न प्रकार से तैयार की गई।
कार्यक्रम रूपरेखा
दिनांक 12 जनवरी--स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा खेल की प्रतियोगिताएं,
दिनांक 13 जनवरी--विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,
दिनांक 14 जनवरी--सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गेंद का खेल ।