जमदग्नि पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने एनएसएस शिविर में बच्चों को किया प्रेरित
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन जमदग्नि पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी पूरे दिन उपस्थित रही और उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं की पूरी दिनचर्या को देखा और उन्हें आगे भविष्य में कैसे देश और समाज की सेवा करनी है इस बारे में प्रेरित किया इसके साथ-साथ प्रधानाचार्य जी और स्कूल समन्वय राजेंद्र शर्मा जी ने , बच्चों का हौसला बढ़ाया और बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए और कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर जी ने बेटी का समाज में महत्व समझाया और बेटा बेटी एक समान ,वही तो है आपकी शान का नारा दिया। और बौद्धिक सत्र में अग्नि सामान लक्सर की टीम कृपा शंकर शर्मा जी की अगुवाई में शिविर प्रांगण में पहुंची और बच्चों को अग्नि के प्रकार और आग से बचने के उपाय बताएं जिससे बच्चे अपनी और दूसरों की रक्षा कर पाए और कृपा शंकर शर्मा जी ने बच्चों को फायर एक्सटिंग्विशर को उपयोग करना सिखाए। और बाद में कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर जी ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने सह कार्यक्रम अधिकारी रितिक शर्मा ,सोनाली जोशी, सार्थक ठाकुर, मनीष नेगी, वीरेंद्र सिंह, आदि लोगों ने भी बहुत ही सराहनीय कार्य किया।
रैली को सफल बनाने में टीम लीडर अवनी और टीम के सदस्य रमनदीप, मन्नत ,सहज ,अरूबा तन्नु युवराज, अभयजीत, कार्तिक और राम ने भी अपना योगदान दिया।