डिवाइन लाइट स्कूल के विशेष शिविर में छात्र-छात्राओं ने निकाली साक्षरता जागरूकता रैली
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 6 जनवरी 2025 को डिवाइन लाइट स्कूल की एनएसएस इकाई ने पंचम दिवस पर साक्षरता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत आदर्श बाल स्कूल बहादुरपुर जटृ से गांव तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ माननीय प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र चौहान जी ने किया। उन्होंने छात्रों को साक्षरता अभियान की महत्ता समझाई और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
रैली के दौरान छात्रों ने गाँव के बूढ़े-बुजुर्गों और अन्य ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचाव, ई-बैंकिंग के लाभ और इसकी आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। छात्रों ने सरल भाषा में लोगों को डिजिटल युग के खतरों और फायदों की जानकारी दी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटल साक्षरता की दिशा में प्रोत्साहन मिला।