सरस्वती विद्या मंदिर भेल की एनएसएस इकाई के विशेष शिविर का हुआ समापन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 7 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार के विशेष शिविर के अंतिम सातवें दिन समापन समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीमान उदय राज सिंह चौहान प्रधानाचार्य वात्सल्य वाटिका हरिद्वार और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र अंथवाल व कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार, नंदन सिंह ,नागेंद्र प्रताप,नीलम पाल और कीर्ति शर्मा मौजूद रहे।
You Might Also Like...