राइंका आईडीपीएल के एनएसएस स्वयंसेवकों ने घर-घर चलाया सर्वेक्षण अभियान
मनन ढींगरा
हरिद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड के गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता तथा घर घर सर्वेक्षण अभियान चलाया गया । जिसमें 80% निवासी कूड़ा वेस्ट मैनेजमेंट में नगर निगम का सहभागी करते हैं तथा 20% नागरिक अपने कूड़े को या तो जला देते हैं या फिर खुले में फेंक देते हैं उनको प्रेरित किया गया कि आप नगर निगम के वाहनों में कुआं प्रबंध करें इस क्षेत्र में सत प्रतिशत लोग शिक्षित हैं परंतु लापरवाही के कारण कूड़ा प्रबंधन वेस्ट मैनेजमेंट सही से नहीं कर पाते घर-घर सर्वेक्षण के दौरान सभी स्वयंसेवियों ने आगामी नगर निगम के चुनाव में सभी से सत प्रतिशत मतदान करने की अपील की और उनके वोट की कीमत के बारे में उनको अवगत कराया।
द्वितीय बौद्धिक सत्र में विद्यालय के संस्थापक बंशीधर पोखरियाल तथा समाजसेवी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राजे नेगी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, बृजेश मैठानी, मुकेश सिंह नेगी, विवेक पंत राजकीय इण्टर कॉलेज टिमली टिहरी गढ़वाल ने शिविर में उपस्थित रहे।