एएचटीयू हरिद्वार ने दो लापता बालकों को सकुशल परिजनों को सौंपा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में आज कई दिनों के प्रयासों के बाद पूर्व में रेस्क्यू दो बालकों को उनके परिजनों के सकुशल सपुर्द किया गया।
1.बजरंगी पुत्र स्वo राजू गुरुंग उम्र 12 वर्ष को कई दिनों की काउंसलिंग /काफी प्रयासों के बाद जुमला ,नेपाल से संपर्क कर उसके बुजुर्ग दादा मन बहादुर गुरुंग के आग्रह करने पर उसके चाचा आकाश गुरुंग के सपुर्द किया गया ।
बालक के बुजुर्ग दादा द्वारा बताया गया कि बालक बजरंगी के माता-पिता का काफी समय पूर्व देहांत हो चुका है एवं उनके द्वारा ही बालक का पालन पोषण किया जा रहा है जब वह काम की तलाश में गर्मियों में कुल्लू हिमाचल जा रहे थे तो बालक हरिद्वार बस स्टेशन पर उनसे अलग हो गया जिसे उनके द्वारा तलाशने का काफी प्रयास किया गया किंतु कहीं से भी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई जब हरिद्वार पुलिस द्वारा नेपाल उनके गृह जनपद संपर्क किया गया तो वहां से उनको सूचना मिली जिस कारण आज लगभग 6 माह बाद उक्त बालक को उनके परिजनों से मिलवाया गया।
2,.दानिश पुत्र स्वo मोo इस्लाम उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम आरा बिहार के परिजनों(माता शहजादी) को बालक के द्वारा बताए गए पते के अनुसार तस्दीक कर तत्काल टिकट बुक करवाकर रेल के माध्यम द्वारा बुलवाया गया बालक की माताजी द्वारा बताया गया कि मेरा बेटा घर से लगभग एक माह पहले दिल्ली में रह रही उसकी बड़ी बहन के पास जाने के लिए निकला था। परन्तु बालक उपरोक्त अपनी बहन के पास दिल्ली भी नहीं पहुंचा तब जाकर हमारे द्वारा उसको गांव दिल्ली हर जगह तलाश किया गया परन्तु दानिश के बारे मे कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अब जाकर हरिद्वार पुलिस AHTU द्वारा हमें सूचना मिली तो हमारी जान में जान आई। और आज हम अपने पुत्र दानिश को लेने हरिद्वार आए हैं।
उक्त दोनों बालकों के परिजनों को आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक के बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग कर बाद विधिक/आवश्यक कार्यवाही उपरांत बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल से मुक्त करवा कर उनके परिजनों के सपुर्द किया गया।
दोनों बालकों के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई तत्पर कार्यवाही व अत्यंत मानवीय मित्रता पूर्ण व्यवहार के लिए हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का हार्दिक आभार जताया गया।
टीम:–
1.हेका0 राकेश कुमार
2.का0 मुकेश कुमार
3 का0 जयराज भंडारी
4 काo दीपक चन्द
5 मoकाo गीता देवी।