हरिद्वार में राष्ट्रीय सब-जूनियर और सीनियर थांग-ता चैंपियनशिप 2024 का समापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रुचि डोलिया
हरिद्वार। राष्ट्रीय सब-जूनियर और सीनियर थांग-ता चैंपियनशिप 2024 का समापन कल 6 जनवरी 2025 को श्री प्रेम नगर आश्रम, हरिद्वार में हुआ। चैंपियनशिप के समापन समारोह की पूर्व संध्या पर विश्व थांग-ता महासंघ के अध्यक्ष श्री हुइद्रोम प्रेमकुमार सिंह मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के रूप में श्रीमती चुंगखाम लोइदंगलिमा देवी की उपस्थिति में हुआ। मणिपुर की टीम राष्ट्रीय सब-जूनियर और सीनियर थांग-ता चैंपियनशिप 2024 की टीम चैंपियन बनकर उभरी है। उसने 42 स्वर्ण, 5 रजत और 7 पदक सहित कुल 54 पदक जीते हैं। कांस्य पदकों की प्रतियोगिता का आयोजन अखिल उत्तराखंड थांग-ता मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा थांग-ता फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 4 से 6 जनवरी 2025 तक श्री प्रेम नगर आश्रम, हरिद्वार, उत्तराखंड में किया जा रहा है। जम्मू और कश्मीर की टीम कुल 58 पदक (17 स्वर्ण, 22 रजत और 19 कांस्य पदक) प्राप्त करके प्रथम टीम उपविजेता रही और असम की टीम कुल 23 पदक (8 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य पदक) प्राप्त करके द्वितीय टीम उपविजेता रही। चैंपियनशिप के इस 30वें संस्करण में भारत के 20 विभिन्न राज्यों के अधिकारियों सहित 466 खिलाड़ियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया है।