एबीवीपी उत्तराखंड के 25वें प्रांत अधिवेशन की प्रदर्शनी का उद्घाटन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पीयूष सूरी/मनीषा सूरी
हरिद्वार। 7 जनवरी 2025 को शाम 6.30 पर हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड के 25 प्रांत अधिवेशन की प्रदर्शनी का उद्घाटन पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण एवं RSS ( क्षेत्र प्रचार प्रमुख) पश्चिम उत्तर प्रदेश श्री जगदीश , आईआईटी रुड़की के उपनिदेशक डॉ उदय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद एबीवीपी हरिद्वार की नगर अध्यक्षा डॉ. संध्या वैद्य ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड के वर्ष भर के विभिन्न सेवा प्रकल्पों पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि एबीवीपी ने अपनी प्रदर्शनी का नाम पर्यावरण संरक्षण की प्रेरक गौरा देवी के नाम से रखा है कार्यक्रम में RSS के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश जगदीश जी ने कहा कि देश का भविष्य भारत की तरुणाई है और अगर भारत को जानना है तो विद्यार्थी परिषद् को जानना होगा, क्योंकि विद्यार्थी परिषद् का कार्यकर्ता रचनात्मक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र व समाज को दिशा एवं दशा देने का कार्य कर रहे हैं है । विद्यार्थी परिषद अनेक सेवा प्रकल्पों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास का कार्य कर रहा है । इसके बाद पतंजलि योगपीठ के सीईओ एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित एबीवीपी छात्रा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि उत्तराखण्ड के युवा जहाँ देश की सीमा में जाकर राष्ट्र की सेवा कर रहा है। वहीं उत्तराखंड की मातृशक्ति गौरा देवी की तरह राष्ट्र को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे रही हैं। आज विश्व भारत की और देख रहा है और भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प युवाओं को लेना होगा । साथ ही कहा कि वर्तमान में देश व समाज की चुनौतियों से निपटने का कार्य युवाओं का है जिसमें विद्यार्थी परिषद् की अग्रणी भूमिका है। युवाओं को मर्यादा में रहकर अपने पूर्वजों की कुर्बानियों को कर व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और स्वदेशी की भावना को अपनाना चाहिए। साथ ही कहा कि विद्यार्थी परिषद देश के भविष्य के निमार्ण में लगा है। कार्यक्रम में एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता,प्रांत संगठन मंत्री आशीष सुंदरियाल, प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, सेवा गतिविधि प्रमुख प्रशांत गौड़, डॉ ममता सिंह, डॉ रमाकांत, डॉ कौशल कुमार, डॉ रितेश वशिष्ठ डॉ हरदीप डॉ अनूप बहुखंडी, डॉ ललित शर्मा, हरीश जोशी, विशाल भारद्वाज साक्षी सिंह,शिखा शर्मा, ईशा शर्मा विमल भट्ट आदि उपस्थित रहे ।