चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में भाजपा के सुमित चौधरी ने किया शक्ति प्रदर्शन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
आकाश गोस्वामी/रोहित गिरी
सुमित के समर्थन में दिखी सैंकड़ो लोगों की भीड़
हरिद्वार। वार्ड नंबर 6 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी सुमित चौधरी ने मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर शक्ति प्रदर्शन किया। सुमित के समर्थन में सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया।
मंगलवार को गुसाईं गली में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधायक मदन कौशिक ने किया। इस मौके पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने हमेशा से ही भाजपा को भारी समर्थन दिया है और जनता के आशीर्वाद से आभास होने लगा है कि मेयर किरण जैसल और सभी वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल कर नए रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश दर्शा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जप्त होगी। पार्षद प्रत्याशी सुमित चौधरी ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर जुट जाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने समर्थन देने आई जनता का अभिवादन कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर. रवि दत्तपप्पी. गणेश मिश्रा जी सुरेश चंद्र जी. गगनदीप गोस्वामी जी. नारायण तिवारी सच्चिदानंद जी.दिवेश ममगई .धीरज पाराशर उज्ज्वल पंडित सिद्धार्थ चक्रपाणि जीअभिनव जी. अंकित जोशी आकाश गोस्वामी. रोहित गिरी।मयंक भट्ट .अर्पित बंसल चंदन गुप्ता. ऋतिक केशवानी.. राहुल गोस्वामी दिग्विजय चौहान. अभिषेक चौहान. अनमोल.महादेव जी.. सभी साथी उपस्थित रहे.