एएचटीयू ने मंगलौर में चलाया जागरूकता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देहात क्षेत्र के मंगलौर में सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था पी0 रेणुका देवी) उत्तराखंड द्वारा सभी जनपदों में मानव तस्करी/मानव दुर्व्यापार अपराध के प्रति जागरूक/कानूनी जानकारी प्रदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के लिए आदेशित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( प्रमेन्द्र डोबाल IPS) जनपद हरिद्वार के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी ( जूही मनराल) के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में।
इसी क्रम में आज दिनांक 05/01/2025 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा देहात क्षेत्र के कस्बा मंगलौर में सार्वजनिक स्थानों पर जाकर आम जन मानस को जागरूक करते हुए मानव तस्करी/मानव दुर्व्यापार/ साइबर अपराध/नशाखोरी और टोल फ्री नंबर 112/1930/1098 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
टीम द्वारा स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए मानव तस्करी के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए इसके कारण और समाधान के बारे में जानकारी दी।। और बताया बाहरी अनजान व्यक्ति/किरदारों आदि का सत्यापन जरूर कराए सतर्क रहें सुरक्षित रहे।
टीम द्वारा स्थानीय लोगों को नशाखोरी आदि के सम्बंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि नशा हमारे समाज/राज्य/राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी चुनौती है नशे के कारण ही हमारा आर्थिक/शारीरिक/समाजिक पतन होता जा रहा हैं। जिससे हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस नशाखोरी को जड़ से उखड़ फेंके।
आजकल नए नए तरीके से ऑनलाइन ठगी हो रही है इसलिए अपना मोबाईल फोन किसी अनजान व्यक्ति को प्रयोग हेतु देते समय सावधान रहें।
अपनी व्यक्तिगत महत्वपूर्ण जानकारी (अकाउंट नंबर/ATM PIN/आधार नंबर/OPT आदि )किसी अनजान से साझा ना करें। होता हैं क्योंकि लालच और अज्ञान ही घटना को जन्म देता है । यदि किसी के साथ कोई साइबर अपराध होता हैं तो इसकी सूचना तुरन्त **टॉल फ्री नंबर 1930 जरूर दे।
टीम द्वारा आम जनता को जागरूक करने हुए उत्तराखंड पुलिस ऐप/टोल फ्री नंबर 112/1930/1098 आदि के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।।।।
आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।।
AHTU टीम:–
1 हे0का0 राकेश कुमार
2 म0हे0का0 सुरजीत कौर
3 म0हे0का0 बिनीता सेमवाल
4 का0 मुकेश कुमार
5 का0 जयराज भंडारी
6 दीपक चन्द।