नगर निगम के वार्ड नंबर 16 में भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने किया धुआंधार प्रचार
सचिन शर्मा
हरिद्वार। वार्ड नंबर 16 से भाजपा से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी ने क्षेत्र में धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। गीता देवी और उनके पति बाबू सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रविवार शाम क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों की जमकर भीड़ उमड़ी। चुनाव चिन्ह नारियल पर सभी ने मोहर लगाने की प्रतिज्ञा की। निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी और उनके पति बाबू सिंह का कहना है कि भाजपा की 25 साल की सेवा के बाद भी उनका टिकट आखिर समय काट दिया गया, ऐसे में अब उन्होंने क्षेत्र की सेवा करने की ठानी है और 24 घंटे क्षेत्र की जनता के साथ वे तन , मन और धन से खड़े रहेंगे। इस मौके पर वासु सिंह, पूर्णिमा सिंह, चंदन सिंह, दीपक राजपूत, संजीव शर्मा, कमल खड़का, ममता देवी, रश्मि शर्मा, डोली अरोड़ा, अनुराग सिंह, हर्ष राजपूत, कृष्णा थापा, शुभम थापा, सनी सक्सेना, व्योम उपाध्याय, किरण आनंद, रवि किरण, दीपक ठाकुर, नितिन यादव, उम्मीद राजपूत, प्रेम राजपूत, गजेंद्र सिंह, मनोज शेखावत, अनीता सिंह, केके शर्मा आदि मौजूद रहे।