आपराधिक घटनाओं पर लगाम हेतु पौड़ी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बाहरी राज्यों से जनपद पौड़ी में आने वाले,निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों जैसे श्रमिकों,किरायेदारों,घरेलू नौकरों,फड़-फेरी,मजदूरों,बाहरी व्यक्तियों,संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का अपने अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आज 5 जनवरी 2025 को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर पौड़ी पुलिस द्वारा पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। सत्यापन अभियान के दौरान मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन करने हेतु भी प्रेरित किया गया। अपराधों पर रोकथाम हेतु पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है। यदि आपको अपने आसपास कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो नजदीकी थाना अथवा आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।