ब्रेकिंग न्यूज़
1 . ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत सलेमपुर महदूद में हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 2 . उत्तराखंड क्रांति दल ने 24 अक्टूबर को तांडव रैली के लिए मांगा समर्थन 3 . पट्टे की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की लगायी गुहार 4 . पट्टे की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की लगायी गुहार 5 . उत्तराखंड राज्य स्तरीय विद्यालय शिक्षा योग प्रतियोगिता संपन्न 6 . शिव शक्ति मां भगवती जागरण समिति द्वारा 26 अक्टूबर को आयोजित होगा मां भगवती का जागरण 7 . भाजपा महानगर शक्ति केंद्र संयोजक दीपावली शुभकामनाएं मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित 8 . अवैध खनन को रोकने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करें--जिलाधिकारी 9 . मसूरी में 5 दिवसीय कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ 10 . भाजपा सरकार ने केदारनाथ यात्रा को किया प्रभावित, लोग रहे परेशान: विक्रम सिंह नेगी 11 . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा खिर्सू में किया गया बहुउद्देशीय/जागरूकता शिविर का आयोजन 12 . पुलिस के वीर जवानों को ‘स्मृति दिवस’ के उपलक्ष में पुलिस लाइन पौड़ी में दी गयी श्रद्धांजलि 13 . आनंदा इंटरनेशनल स्कूल में विश्व आयोडीन अल्पता विकार रोकथाम पर जन-जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित 14 . सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार--डॉ.धन सिंह रावत 15 . प्रदेश में तैराकी में कीर्तिमान हासिल करने वाला का हुआ सम्मान 16 . गौ सेवा परमो धर्म के तहत रोटरी क्लब अलकनंदा वेली द्वारा गौ ग्रास भंडारे का किया आयोजन 17 . आनंदा इंटरनेशनल स्कूल में विश्व आयोडीन अल्पता विकार रोकथाम पर जन-जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित 18 . आरडब्ल्यूडी और रोडवेज चार माह से शुरु नहीं कर पाये पार्किंग--कंडारी 19 . देहरादून में सीनियर सिटीजन सेल जल्द सुचारू रूप से किया जाए शुरू:देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी 20 . मेडिकल कॉलेज में जील प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन 21 . श्री स्वामी भूमानंद सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने लास्ट स्टेज कैंसर मरीज को दिया जीवन दान 22 . दो बालकों को किया एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रेस्क्यू 23 . महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा का नव युवक जागृति मंच के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत 24 . उप जिलाधिकारी ने टैंकर्स से तेल चोरी करते हुए 2 व्यक्तियों को मौके से पकड़ा 25 . अग्रवाल प्रशिक्षण एंव समाज सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ पर्व 26 . TSKI 5वाँ ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप हुआ आयोजित 27 . मस्जिद में जाकर मुस्लिम समाज के साथ अभ्रदता करने पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफतार 28 . भागीरथी कला संगम द्वारा चौरास पुल पर चलाया गया स्वच्छता अभियान 29 . आत्मनिर्भर देश निर्माण की रीड है नई पीढ़ी:-सुनील सेठी 30 . पुष्कर काला को सह चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर भाजपाईयों ने जताया आभार 31 . नशा उन्मूलन प्रभारी चमोला ने थानाध्यक्ष श्रीनगर के साथ की बैठक 32 . सत्य किशोरी मेमोरियल के तहत "रन भुला-रन भुली" दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन 33 . एमबीबीएस छात्रों की स्पोर्ट्स एवं कल्चर वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ 34 . उत्तराखंड कांग्रेस सहप्रभारी का गंगाजली व हरकी पैड़ी का चित्र भेंटकर कांग्रेसियों ने किया स्वागत 35 . प्रतियोगिता में भागीदारी से बढ़ता है आत्म विश्वास ः शैफाली पण्ड्या 36 . आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकाला कचरा 37 . मुनि की रेती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान 38 . राकेश गिरि बने भाजपा के राज्य सह चुनाव अधिकारी 39 . दून इंटरनेशनल स्कूल व निर्मला आश्रम दीपमाला स्कूल में होगी खिताबी भिडंत 40 . बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मनाया विकास वर्मा का जन्मदिन 41 . लेखक गाँव में बाल कवि काव्य-पाठ की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 42 . मुख्यमंत्री को पिटकुल प्रबंध निदेशक ने सौंपा 11 करोड़ का लांभांश चेक 43 . इंद्रलोक कॉलोनी की मुख्य सड़क के निर्माणकार्य का विधायक आदेश चौहान किया शुभारंभ 44 . नगर विधायक मदन कौशिक ने फीता काटकर किया महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा का शुभारंभ 45 . सत्यापन अभियान के दौरान कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में 20 मकान मालिकों पर ठोका जुर्माना 46 . सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन जी द्वारा दिये संस्कार व मार्गदर्शन का वैश्य समाज परिवार पूर्णतया पालन करता है:राकेश गोयल 47 . राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ का कार्य बहिष्कार 15 दिन के लिए हुआ स्थगित 48 . आत्मरक्षा ओर निसहाय की रक्षा ही जीवन का कर्तव्य -सुनील सेठी 49 . बुजुर्ग के कराए नेत्रदान 50 . तरुण हिमालय संस्था कराएगी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता

दक्षिण एशिया में सिम कार्ड भेजने वाले सिम कार्टेल का भंडाफोड,मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दक्षिण एशिया में सिम कार्ड भेजने वाले सिम कार्टेल का भंडाफोड,मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जपप्रीत सिंह


देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि माह अप्रैल-2024 में माजरी माफी मोहकमपुर देहरादून निवासी एक पीडित/शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरु कॉलोनी जनपद देहरादून पर दर्ज मुकदमे की विवेचना एसटीएफ/साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुई थी जिसमें पीडित द्वारा बताया गया कि वह पिछले 08 महीने से फेसबुक पर कथित कल्याणी निवासी चेन्नई नामक फेसबुक फ्रैण्ड के सम्पर्क में था जिसके द्वारा मेटल एडवाइजर का कार्य करना बताया गया था और वह किसी वेबसाईट पर लोगों को पैसा इन्वेस्ट कर तीनगुना मुनाफा कमाने को कहती थी। उसके द्वारा फेसबुक पर कई ऐसी चैट के स्क्रीनशॉट डाले गये थे जिसमें लोगों ने तीन गुना फायदा होने की बात स्वीकार की गयी थी। उसके द्वारा कई महीनों तक नोटिस करने के बाद खुद भी इन्वेस्टमेण्ट करने का फैसला किया और उक्त कल्याणी से जानकारी प्राप्त की गयी जिसके द्वारा उसे अपने व्हाट्सएप नम्बर दिये गये और फिर व्हाट्सएप पर एक वेबसाइट का लिंक भेजकर बताया कि कैसे- कैसे उसे उस वेबसाइट पर अपना यूजर आईडी बनाना है और भी क्या-क्या करना है फिर एक प्रोग्रामर का व्हाट्सएप नम्बर दिया जिसके द्वारा बताना शुरू किया कि क्या करना है। वेबसाइट पर कहा जाना है कौन सा लिंक ओपन करना है आदि आदि। 

उन पर विश्वास कर वह उनके बताये अनुसार वैसा-वैसा करता गया और सबसे पहले 10,000/- रुपये इन्वेस्ट किये जिसका मुनाफा 02 दिन के अन्दर कुल रुपये 23,776/- उसके बैंक अकाउण्ट में आ गये।  उसके बाद उसने 25,000/- रुपये इन्वेस्ट किये तो बताया कि मैनेजमेंट के द्वारा लिमिट मिनिमम 50,000 रूपये कर दिये हैं जिसके लिये आपको 25 हजार रुपये और इन्वेस्ट करने होंगे नहीं तो पहले के 25 हजार भी नहीं निकाल पाओगे। उसके द्वारा 25 हजार का नुकसान बचाने के लिये और 25 हजार रुपये उनके बताये गये खाते में इन्वेस्ट हेतु जमा कर दिये गये और उन्हें पहले की तरह गाईड करने को कहा ताकि मैं पैसा निकाल सकूं किन्तु उनके द्वारा पुनः पॉलिसी बदलने की बात कहकर और एक लाख रुपया जमा करने को कहा गया। शक होने पर जब उसके द्वारा साइबर क्राईम को रिपोर्ट करने की बात कही तो उसका नं0 ब्लॉक कर दिया गया और वह Website-  td network.info एवं tdnetwork.top भी बन्द आ रहे हैं।

उक्त प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी  एवं अभियोग के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विवेचक निरीक्षक विकास भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/मोबाइल नम्बरों आदि की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों,  सर्विस प्रदाता कम्पनी  तथा मेटा एवं गूगल आदि से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया गया और प्राप्त डेटा का गहनता से विश्लेषण करते हुये तकनीकी / डिजिटल साक्ष्य एकत्र किये गये साथ ही विवेचना से यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि घटना में प्रयुक्त कॉलिंग मोबाइल नम्बर धारक महिलाओं से घटना के मास्टर माइण्ड अभियुक्त द्वारा  सरकारी स्कीम के तहत कप का सेट देने की बात कहकर उनका आधार कार्ड, फोटो व एक मशीन पर अंगूठे का निशान लिया था व उन्हें धोखे में रखकर व झूठ बोलकर उनकी आईडी पर सिम कार्ड निकलवाया गया है। 

उक्त समस्त तथ्यों, साक्ष्यों एवं विवेचना का समेकित रुप से विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त  मुख्य अभियुक्त को चिन्ह्ति किया गया एवं  तलाश जारी करते हुये कई स्थानों पर दबिश दी गयी और आखिरकार साईबर पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये अभियोग के मास्टर माइण्ड एवं मुख्य अभियुक्त  सोहिल  (काल्पनिक नाम) निवासी मंगलौर जनपद हरिद्वार  को  गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से  1816 सिम कार्डस, दो चैक बुक, 05 मोबाइल फोन व 02 बायोमैट्रिक डिवाइस बरामद हुई।

मामले की विवेचना इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज ने की, जिनका सहयोग एडिशनल एसपी चंद्रमोहन सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला की देखरेख में एसटीएफ इंस्पेक्टर एनके भट्ट और उनकी टीम ने किया। उन्होंने डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा को मामले की बारीकी से निगरानी करने का निर्देश दिया। डिप्टी एसपी मिश्रा ने मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करने के लिए आई4सी, गृह मंत्रालय के साथ समन्वय किया और पूरे भारत में कई आपराधिक शिकायतें मिलीं।


साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध से बेखबर लोगों को झांसा देकर जाल में फंसाने के लिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि पर पोस्ट / विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग / इन्वेस्टमेण्ट की जानकारी देकर कम समय मे अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया जाता है यहां तक की शुरुआत में छोटे इन्वेस्टमेण्ट में मुनाफे की रकम भी दी जाती है। इसके बाद लिंक के माध्यम से इन्वेस्टमेण्ट हेतु फर्जी वैबसाइट से जोडा जाता है जिसमें इनके नाम के बनाये गये फर्जी खातो/डेसबोर्ड में इन्वेस्ट की गयी धनराशि को मुनाफा सहित दिखायी जाती है जिससे पीड़ित को अधिक मुनाफा होने का भरोसा हो जाता है और अधिक से अधिक इन्वेस्टमेण्ट कर मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों से करोडों रुपये की धोखाधडी को अंजाम दे दिया जाता है। अपराधियों द्वारा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातों में प्राप्त कर उक्त धनराशि को अन्य खातों में स्थानान्तरण कर कमिशन के रुप में लाभ प्राप्त किया जाता है ।  

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा अपने कस्बे की कई महिलाओं को फर्जी सरकारी स्कीम अथवा कंपनी को ओर से कप का सेट देने का लालच देकर उनके आधार कार्ड आदि दस्तावेज व बायोमैट्रिक प्राप्त करके उन महिलाओं की आईडी पर फर्जी तरीके से धोखा देकर सिमकार्ड प्राप्त किये गये हैं और इन सिम कार्ड से मैं ओटीपी बायर को सिम कार्ड के जरिए ओटीपी बनाकर बेचता हूं। प्रत्येक सिम कार्ड के ओटीपी पर मुझे 03 रुपये  से लेकर 50 रुपये तक का मुनाफा होता है। उसके बाद मैं सिम कार्ड तथा मोबाइल को तोड़कर जला देता हूं। विवेचना से प्रकाश में आया है कि अभियुक्त द्वारा फर्जी तरीके से मोबाइल सिम कार्ड एक्टिवेट कर उसका ओटीपी अपने अन्य सहयोगियों को देकर व्हाट्सएप एक्टिवेट कराया गया है जिसके माध्यम से वादी से 50,000 की ठगी की गई है। तथा कई अन्य महिलाओं की आईडी पर  धोखाधड़ी से हजारों सिम कार्ड एक्टिवेट कर उनके व्हाट्सएप व अन्य एप्लीकेशंस के ओटीपी जनरेट कर चाइनीज व कम्बोडिया से संचालित व्हाट्सएप ओटीपी ग्रुप के माध्यम से अन्य अभियुक्तों को दिए गए जिनके द्वारा व्हाट्सएप कॉलिंग कर या इंस्टाग्राम पर मासूम लोगों को अपने जाल में फंसा कर इन्वेस्टमेंट के नाम पर व अन्य लालच देकर साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है।

इसके अलावा और भी कई तथ्यों एवं अन्य पहलूओं के सम्बन्ध में विवेचना जारी है। 

गृह मंत्रालय के आई4सी द्वारा उत्तराखंड पुलिस को सहायता प्रदान की गई। इसके लिए हम सीईओ आई4सी डॉ. राजेश कुमार, निदेशक आई4सी रूपा एम, उप निदेशक मुनीश दत्त, वरिष्ठ फोरेंसिक विश्लेषक रूशी मेहता को धन्यवाद देते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

सोहिल  (काल्पनिक नाम) निवासी मंगलौर, जनपद हरिद्वार।  

बरामदगी-

 1816  सिमकार्ड,  दो चैक बुक, 05 मोबाइल फोन व 02 बायोमैट्रिक डिवाइस

गिरफ्तारी पुलिस टीम-

निरीक्षक विकास भारद्वाज 

निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट

उ0नि0 विपिन बहुगुणा

उ0नि0 राजीव सेमवाल

अपर उ0नि0 मनोज बेनीवाल

अपर उ0नि0 देवेन्द्र भारती

हे0का0 प्रमोद कुमार

हे0कॉन्स0 देवेन्द्र मंमगाई

हे0कॉन्स0 प्रमोद

कॉन्स0 नितिन कुमार

कानि0 शादाब अली 

कानि0 मोहित जोशी

नीलेश आनन्द भरणे पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें।  फर्जी निवेश ऑफर जैसे यूट्यूब लाइक सब्सक्राइब, टेलीग्राम आधारित निवेश वेबसाइट ऑफर में निवेश न करें व किसी भी अन्जान व्यक्ति के सम्पर्क में न आये अथवा न ही किसी भी अन्जान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें।

किसी भी अन्जान कॉल आने पर लालच में न आये,  अन्जान कॉलर की सत्यता की जांच करे बिना किसी भी प्रकार की सूचना / दस्तावेज न दें ।  किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब हेतु एप्लाई कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें व शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत जरुर करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी