अग्रवाल प्रशिक्षण एंव समाज सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ पर्व
अग्रवाल प्रशिक्षण एंव समाज सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ पर्व
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।अग्रवाल प्रशिक्षण एंव समाज सेवा संस्थान के तत्वधान मे करवा चौथ का पर्व बडी धूम धाम से मनाया गया।महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए दिनभर निर्जला व्रत रखा। जैसे ही आठ बजे के बाद चंद्रदेव के दर्शन हुए, महिलाओं ने चांद के दर्शन कर व्रत का पारायण किया और अपने अपने पतियों के साथ यह विशेष पल साझा किया। इस दौरान अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि) पर आयोजित रंगारंग दुल्हन प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में बरखा गुप्ता, शुचि राघव और पूजा अग्रवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं जूनियर वर्ग में साक्षी गुप्ता, श्वेता गुप्ता, एवं शालिनी अग्रवाल ने अपनी अद्भुद प्रस्तुतियों से सबका मन मोहकर विजेताओं में स्थान बनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए, संस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने कहा कि करवाचौथ का त्यौहार, नहीं सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है वरन पति पत्नी के प्रेम और समर्पण का प्रतीक भी है यद्यपि इसकी सार्थकता तभी है जब हम वर्ष भर एक दूसरे का ध्यान रखें और एक दूसरे के प्रति समर्पित रहें। इसमे दोनों का एक दूसरे का ध्यान रखना और विश्वास रखना महत्वपूर्ण है।
इस दौरान सजी-धजी महिलाएं पारंपारिक परिधानों में एक-दुसरे से मिलती और खुशियों को बांटती नजर आयीं।