स्थाई रूप से देश में लगे चाइनीज मांझे पर रोक: संजय भाटी
स्थाई रूप से देश में लगे चाइनीज मांझे पर रोक: संजय भाटी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार।जिलाधिकारी हरिद्वार के चाइनीज मांझे पर रोक लगाने का शिवसेना के विधानसभा प्रमुख संजय भाटी ने स्वागत किया है,साथ ही उन्होंने इस जानलेवा मांझे पर देश भर में रोक लगाने की मांग की है,संजय भाटी ने बताया कि लगातार चाइनीज मांझे से लगातार आसमान में उड़ने वाले पक्षी और जमीन पर चलने वाले दोपहिया वाहन सवार होते हैं,कल कनखल में भी दो पहिया वाहन सवार की जान चली गई, हालांकि अब हरिद्वार पुलिस अपनी पूरी मेहनत करके हर दुकानदार पे कार्रवाई कर रही है ,और चाइनीज मांझे को बेचने के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन अब भी देश में अधिकांश जगह चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है , जो चाइनीज मांझा खरीद रहे हैं उनके खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए,