दुर्गा अष्टमी पर हरिद्वार के शिवालयों में स्थापित हुई सचिन राणा हीरो की लिखी हुई शिव स्तुति
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। कवि सचिन राणा "हीरो" की लिखी धार्मिक पुस्तक "हम सबके है सियाराम जी" के निःशुल्क वितरण के सफल साढ़े तीन वर्ष होने पर कवि सचिन राणा हीरो ने अपनी लिखी "शिव स्तुति" हरिद्वार के शिवालयों में स्थापित की है।
हरिद्वार के दीप ज्योति मंदिर दीप गंगा,श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर हरिद्वार ग्रीन्स,श्री राम मंदिर नवोदय नगर,शिव मंदिर राधिका एन्क्लेव बहादराबाद,प्राचीन शिव मंदिर भलस्वा गाज भगवानपुर में शिव स्तुति स्थापित की गई हैं। कवि ने बताया कि उनकी धार्मिक पुस्तक पिछले साढ़े तीन वर्षों से राम भक्तों के मध्य निःशुल्क रुप से वितरित की जा रही है। इस पुस्तक में सुंदर काण्ड का हिंदी सरलीकरण किया गया है। नयी पीढ़ी को रामजी व हनुमान जी की लीलाओं को सरल भाषा में पढ़ने का माध्यम यह पुस्तक बनी है। अब तक इस पुस्तक के पांच अंकों के लोकार्पण हो चुके हैं तथा ग्यारह हजार निःशुल्क हिंदी सुंदर काण्ड रामभक्तो में वितरित किये जा चुके हैं।
निःशुल्क ग्यारह हजार सुंदर काण्ड के वितरण पर कवि द्वारा शिवालयों में शिव स्तुति स्थापना की इस सनातनी मुहिम की सर्वत्र सराहना की जा रही है। गत वर्ष भी हरिद्वार के युवा कवि की यह शिव स्तुति अमेरिका के प्रतिष्ठित मंच पर प्रकाशित हो चुकी है। ज्ञात हो कि कवि सचिन राणा हीरो हास्य कवि के रूप में राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों के मंच पर सम्मिलित होते रहे हैं तथा वह एक प्रसिद्ध मंच संचालक भी हैैं। अभी हाल ही में कवि ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लिखी रचना भी मुख्यमंत्री को भेंट की थी। कवि सचिन राणा हीरो की इस सनातनी धार्मिक पहल की समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा व सराहना की गई है,जिसका कवि की तरफ से धन्यवाद प्रकट किया गया है।