स्थाई नर्सिंग अधिकारी बनाने का फर्ज निभाया,अब मरीजों को दें बेहतर सेवा - धन सिंह रावत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज के सम्बद्ध बेस चिकित्सालय के लिए पहली बार एक साथ 248 स्थाई नर्सिंग अधिकारी मिले। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के हाथों स्थाई नर्सिंग अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र लिये। नियुक्ति पत्र पाकर नर्सिंग अधिकारियों के साथ ही उनके साथ आए परिजनों ने काफी खुशी जताई और प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। यही नहीं मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में नर्सिंग अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के जयजयकारे लगाते हुए अभिनंदन किया। मेडिकल कॉलेज में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने नियुक्ति पाने वाले सभी नर्सिंग अधिकारियों का आह्वान किया कि उन्होंने वर्षवार नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती कराकर अपना फर्ज निभाया अब नर्सिंग अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह बेहतर से बेहतर सेवा अस्पताल में गढ़वाल भर के मरीजों को देकर अपना कर्तव्य निभाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि तीन सालों में वह अपने विभाग में 16 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दे चुके है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 23 हजार से अधिक नौकरियां दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में शत-प्रतिशत आशाओं,एएनएम,सीएचओ के साथ ही अब नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती पूर्ण कर दी गई है। कहा कि 1950 से पहले का इतिहास देखे तो पहली बार इतनी भर्तियां हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका यही उद्देश्य रहता है कि पहला काम करना और दूसरा ईमानदारी से काम करना। कहा कि भ्रष्ट्राचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के लिए 150 प्रोफेसर एवं रीडर की जल्द नियुक्ति होगी। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना ने बेस अस्पताल में तैनात होने वाले सभी नर्सिंग अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से ही नर्सिंग अधिकारी का पदनाम मिलना और वर्षवार भर्ती हुई है। यह सम्मानजनक उपलब्धि मिलना प्रदेश के नर्सिंग अधिकारियों के लिए जीवन में बड़ी खुशखबरी है। वर्षो से जो इंतजार था वह आज पूरा हुआ है। डॉ.सयाना ने कहा कि नर्सिंग अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वह अस्पताल में मरीजों का उपचार में बेहतर से बेहतर करे,जिससे मरीज भी अस्पताल की सेवाओं से खुश रहे। कहा कि सभी नर्सिंग अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के साथ परिचय कराने के साथ ही एसओपी के अनुसार कार्य करने को लेकर बैठक ली जायेगी। चारधाम यात्रा जल्द शुरु होने वाली है,इसमें नर्सिंग आफिसरों की अहम भूमिका रहे। ताकि तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिले,जो पूरे देश में मिशाल बने। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत,चिकित्सा शिक्षा के अपर निदेशक डॉ.आर.एस.बिष्ट,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल,मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत,मातबर रावत,शांति देवी,मीना गैरोला,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम,सीएमएस डॉ.विमल गुंसाई,बासुदेव कंडारी,दिनेश असवाल,वित्त नियंत्रक प्रवीन बडोनी,मीना गैरोला,जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी,आशा उपाध्याय आदि मौजूद थे। केदानाथ और बद्रीनाथ में अस्पताल खुलने जा रहे-प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ में इस बार अस्पताल की स्थापना होगी। जबकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी। उन्होंने बद्रीनाथ एवं केदारनाथ में अस्पताल की स्थापना के लिए देश के प्रधानमंत्री,केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। कहा कि तीर्थ धाम में अस्पताल बनने से तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी नहीं रहेगी। जबकि गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्वास्थ्य जांच केन्द्र रहेगे। कहा कि सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर के पास कलियासौड़ में भी स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित कर दिया है। जहां भी चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहेगी। कार्डियो की ओपीडी जल्द होगी शुरु- स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि पहली बार बेस चिकित्सालय में कैथ लैब बनकर तैयार हो गयी है। यहां कैथ लैब बनने के बाद डॉक्टर,टैक्नीशियन सहित अन्य की तैनाती को लेकर तैयारी चल रही है। जल्द ही कार्डियो की ओपीडी से लेकर ऑपरेशन संबंधी कार्य शुरु होगे। जो श्रीनगर के लिए ऐतिहासिक होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द मेयर से लेकर पार्षदों की बैठक लेकर सभी को टीबी मुक्त श्रीनगर बनाने के दायित्व दिया जायेगा। जबकि एक-एक मरीज को पार्षदों से गोद लिये जायेगे। उन्होंने कहा कि पौड़ी चिकित्सालय में पूरे डॉक्टर दे दिये है,जबकि 5 अन्य डॉक्टर भी जल्द दिये जायेगे। 28 सहायक अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र बांटे-मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने 28 सहायक अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र बांटे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही सभी विद्यालयों को बेहतर संसाधन युक्त एवं बेहतर बिल्डिंग बनाई गई है। सीईओ नागेन्द्र बर्त्वाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के प्रयासों से आज सभी विद्यालय आज सभी संसाधनों से सुशोभित हो गये है। पहली बार शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर विद्यालयों की कायाकल्प हुई है।
इस मौके पर बीईओ खिर्सू अश्वनी रावत,मुकेश काला आदि मौजूद थे।