भगवान रविदास आश्रम में भव्य दमड़ी शोभायात्रा एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन
सचिन शर्मा
हरिद्वार, 06 अप्रैल। गुरू रविदास साधु सम्प्रदाय सोसायटी के तत्वावधान में श्री भगवान रविदास आश्रम हरिद्वार में संस्था के अध्यक्ष संत निर्मल दास जी महाराज के संयोजन में भव्य दमड़ी शोभायात्रा एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
निर्मला छावनी स्थित रेलवे वैकेंट हॉल में श्री भगवान रविदास आश्रम के वार्षिकोत्सव को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि भगवान रविदास के विचार वर्तमान परिस्थितियों में बेहद प्रासंगिक है। अपनी वाणी व कर्म के माध्यम से उन्हांेने सदैव सौहार्द, समन्वय, सामाजिक एकता व कुरीतियों को समाप्त करने का संदेश दिया। आज समूची दुनियां धर्म व वर्ग के संघर्ष में फंसी हुई है ऐसे में समूचे देश-दुनिया में शांति व आपसी भाईचारा कायम रखने में सद्गुरू भगवान रविदास के विचार अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्हांेने कहा कि भगवान रविदास जी व पूज्य संतों के पावन आशीर्वाद से ही उन्हें पहले विधायक व अब दर्जाधारी राज्यमंत्री के रूप में उत्तराखण्ड की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्हांेने कहा कि समाज के कमजोर व दलित वर्ग के उत्थान के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे।
गुरू रविदास साधु सम्प्रदाय सोसायटी के अध्यक्ष संत निर्मल दास ने कहा कि संस्था द्वारा जटवाड़ा पुल पर बनाया गया विशाल द्वार तीर्थनगरी व भगवान रविदास जी के सभी सेवक, संगत की शान हैं। संस्था द्वारा निरन्तर रविदास पंथ के अनुयायियों को एकजुट कर समाजहित के लिए अनेक कार्य किये जा रहे हैं जिसके तहत हरिद्वार स्थित आश्रम का आधुनिकीकरण व नये भवन का निर्माण सभी सेवकों के सहयोग से संभव हुआ है।
उत्तराखण्ड पुलिस के आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि भगवान रविदास जी समाज में जाति प्रथा व ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने हेतु कर्म की प्रधानता पर बल दिया। बेहतर कर्म व शिक्षा के माध्यम से समाज के कमजोर, दलित व पिछड़े वर्ग भी सशक्त बन सकते हैं।
इस अवसर पर संत इन्दर दास, संत परमजीत दास, संत श्रवण दास, बहन संतोष, सन्त रमेश दास, संत बलवंत सिंह, भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बहन संतोष ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सचिन डबराल, राघव ठाकुर समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में देशभर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।