एचएनबी गढ़वाल विवि में होने वाली सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़़वाल विश्वविद्यालय के 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक होने वाले अंतर संकाय एवं अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रयोगिताओं की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। सीनेट हॉल में अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा आयोजित इस बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए गठित समितियों के समन्वयक एवं सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.ओ.पी.गुसाईं ने बताया कि इस वर्ष ये कार्यक्रम मुख्य रूप से चौरास परिसर के स्वामी मंनमथन प्रेक्षागृह एवं मिनी ऑडिटॉरियम में होंगे जबकि कुछ शैक्षणिक कार्यक्रम बिड़ला परिसर में होगें इसलिए व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की समस्याएं न हो इसके लिए दोनों परिसरों के बीच वाहन-व्यवस्था दूरूस्त की जाएगी।
इस बैठक में चौरास परिसर निदेशक प्रो.आर.एस.नेगी,सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक प्रो.अतुल ध्यानी,मुख्य नियंता प्रो.एस.सी.सती,प्रो.विजयकांत पुरोहित,प्रो.भारती चौहान,प्रो.मंजू गुसांई,सुरक्षा अधिकारी हेमचन्द जोशी,इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।