आंगनबाड़ी केंद्र कपणियां में सूर्जन सिंह राणा ने स्वयं के संसाधनों से की पेयजल व्यवस्था
आंगनबाड़ी केंद्र कपणियां में सूर्जन सिंह राणा ने स्वयं के संसाधनों से की पेयजल व्यवस्था सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत कपणियां में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम का आंगनबाड़ी केंद्र तो सरकार की ओर से बना दिया गया,परन्तु उसमें पेयजल व्यवस्था नहीं होने के कारण नजदीकी स्रोत या प्राथमिक विद्यालय कपणियां के सहारे पेयजल व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ता था। इस व्यवस्था से नौनिहालों की परेशानी देखते हुए गांव के सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सूर्जन सिंह राणा ने अपने स्वयं के संसाधनों से आंगनबाड़ी केंद्र कपणियां में पेयजल मुहैया कराया गया है। विदित हो कि गांव के सूर्जन सिंह राणा एक शिक्षित बेरोजगार हैं,जो घर में ही पार्ट टाइम फीटर से अपने रोजी रोटी चलाते हैं। परन्तु सूर्जन सिंह राणा के इस परोपकारी जज्बे से आज जनप्रतिनिधि भी सीख लेते हैं। सूर्जन सिंह राणा कहते हैं कि वह हमेशा गांव के बच्चों के साथ स्कूल तक आते जाते रहते हैं ओर नन्हे मुन्ने बच्चों की प्यांस को बुझाने के लिए गांव के किसी भी जनप्रतिनिधि ने आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल आपूर्ति करने की कोई पहल नहीं की गई, तो उन्होंने अपने स्वयं के संसाधनों से आंगनबाड़ी केंद्र को पेयजल उपलब्ध कराने की ठान ली ओर आज केन्द्र पर पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने में सफल भी रहे। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजेश्वरी राणा बताती हैं कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपणियां के भवन पर चलता था ओर वहीं से पेयजल व्यवस्था की जाती थी,परन्तु अब आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन तैयार होने पर कीचन व बाथरूम भी तैयार हो गया,लेकिन पेयजल व्यवस्था मुहैया न होने के कारण नौनिहालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब सामाजिक कार्यकर्ता सूर्जन सिंह राणा द्वारा अपने प्रयासों से पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने पर नौनिहालों की समस्याएं दूर हो गयी हैं। उन्होंने सूर्जन सिंह राणा के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।