भाजपा के स्थापना दिवस पर श्रीनगर मंडल ने भारतीय जनसंघ कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर मंडल ने अपने मंडल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। श्रीनगर मंडल के अंतर्गत रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को पहले अपने घर पर एवं अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराया उसके बाद श्रीनगर मंडल कार्यालय के द्वारा रखे गए कार्यक्रम में शामिल होकर भारतीय जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपेई प्रेमलाल पांडे एवं भवानी रावत का श्रीनगर मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल,भवानी रावत,प्रेम लाल पांडे रावत पांडे ने भाजपा के स्थापना दिवस अवसर पर अपने वक्तव्य रखें। श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने भारतीय जनसंघ से जुड़े प्रेमलाल पांडे और भवानी रावत का स्वागत करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सभी जगह जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ भाजपाइयों का सम्मान कर रही है इस कारण से ही हमने भी यहां पर भारतीय जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ भाजपाइयों को बुलाया है। उन्होंने कहा कि प्रेमलाल पांडे और भवानी रावत का श्रीनगर भाजपा के लिए हमेशा से ही योगदान रहा है विनय ने कहा कि 7 तारीख को प्राथमिक सदस्य सम्मेलन कार्यक्रम 8 तारीख को विधानसभा स्तर के सक्रिय सदस्य सम्मेलन कार्यक्रम और 14 तारीख को होने वाले डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में भी सहयोग की अपेक्षा जताई ओर कहा कि आगे होने वाले सभी कार्यक्रमों को भी भव्य मनाया जाएगा। स्थापना दिवस अवसर पर भारतीय जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ भाजपेयी प्रेमलाल पांडे ने कहा कि हमारे समय में बहुत सारी समस्याएं थी आज के तकनीकी युग में भाजपा के लिए काम करना आसान हो गया है इसी कारण से आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर वन पार्टी बनी है और नरेंद्र मोदी,जे.पी.नड्डा के और अमित शाह के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। प्रेमलाल पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की पहली पहचान अपने वरिष्टों का सम्मान करना ही है आज मुझे जो सम्मान यहां पर दिया गया है कल वही सम्मान आप सबको भी मिलेगा इसलिए हमेशा वरिष्टों का सम्मान करना सीखें जो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता की हमेशा पहले पहचान रही है इसमें हमेशा निरंतरता बनाए रखें। भारतीय जनसंघ की वरिष्ठ कार्यकत्री भवानी रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बैठकों में हम सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलते थे और फिर भाजपा की बैठकों में शामिल होते थे और जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है वह सब कार्यकर्ताओं की ही देन है।
श्रीनगर मंडल कार्यालय में होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम अवसर पर भारतीय जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेमलाल पांडे,भवानी रावत,मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी,श्रीनगर नगर निगम की भाजपा प्रत्याशी रही आशा उपाध्याय,मंडल महामंत्री संजय गुप्ता,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,व्यापार सभा नगर अध्यक्ष दिनेश असवाल,वरिष्ठ भाजपेयी प्रमिला भंडारी,जगमोहन नेगी,उषा कंडारी,हरि सिंह बिष्ट,नगर निगम पार्षद अंजना डोभाल,मीना असवाल,पंकज सती,गुड्डी गैरोला,झाबर सिंह रावत और शुभम प्रभाकर,दीपक कुमार,सुरेंद्र कुमार,जितेंद्र सिंह रावत,देवेंद्र भट्ट,आशीष उनियाल,सौरभ पांडे,पंकज रावत,प्रकाश सती,सूर्य प्रकाश नौटियाल,दिनेश उनियाल,रोशन लाल,राहुल,हरि सिंह बिष्ट,झाबर सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।