खतरे में पड़ा लक्सर के 5000 से ज़्यादा फैक्ट्री श्रमिकों का रोजगार
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। लक्सर स्थित टायर फैक्ट्री के 3000 स्थाई और 2000 से ज्यादा अस्थाई फैक्ट्री श्रमिकों का रोजगार अब खतरे में पड़ चुका है दरअसल श्रमिक संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर बीते दिनों से धरना-प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री का कामकाज प्रभावित किया हुआ है वंही उत्पादन ठप्प होने से कंपनियों ने अपने वर्क आर्डर यानी टेंडर भी वापस लेने शुरू कर दिए हैं जिस कारण औद्योगिक प्रबंधन द्वारा फैक्ट्री पर तालाबंदी की भरपूर संभावना जताई गई है। वहीं जिन मांगों को लेकर श्रमिक संगठन धरना-प्रदर्शन पर अड़े हैं उन मांगों पर औद्योगिक प्रबंधन नियमों का हवाला दे रहा है बताते चलें कि प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच प्रशासन और श्रम विभाग द्वारा मध्यस्थता करते हुए संयुक्त बैठक की जा चुकी हैं जो लगातार बेनतीजा साबित रही हैं।