राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी ने प्राथमिक विद्यालय में किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
पंकज राज चौहान
गुप्तकाशी। राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी (विद्यापीठ ) की नमामि गंगे इकाई द्वारा 25/03/25 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैसारी मे गंगा स्वच्छता पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चो को गंगा और सभी नदियों को स्वच्छ रखने के बारे मे बताया और बच्चो को स्वयं को भी स्वच्छ रखने की बात समझाते हुए इसके फायदे बताये। डॉ. हितेन्द्र शर्मा, डॉ अंजना, डॉ. गंगाराम और प्रधानाध्यापक ने बच्चो को गंगा और सभी नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई,साथ ही बच्चो को उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किय।
कार्यक्रम में नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. हितेन्द्र शर्मा,डॉ. अंजना, डॉ. गंगाराम,राहुल,सुमित आदि उपस्थित रहे।