97% रहा सरस्वती विद्या मंदिर भेल का वार्षिक परीक्षाफल
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 29 मार्च 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में कक्षा 6 से 9 तथा 11 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल जी, श्री अनुज सिंह(पार्षद ज्वालापुर वार्ड 32), श्री अजय शर्मा जी( विद्यालय प्रबंधक), श्री सुनील कुमार चौहान जी(सदस्य प्रबंधन समिति), श्री बलदेव सिंह ( सह नगर कार्यवाह) ,श्री कमल रावत जी (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, रानीपुर) और श्री लोकेंद्र दत्त अंथवाल जी( प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, रानीपुर, हरिद्वार) द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे एवं पवित्र पावन ओम के सम्मुख सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा जोशी जी ने किया। अभ्यागतों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ श्रीमान प्रवीण कुमार जी ने करवाया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में बहनों ने सामूहिक गान - जीवन में कुछ करना है तो हिम्मत हारे मत बैठो की प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी भैया बहिनों एवम अभिभावको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन भर परीक्षायें चलती रहती है। आज सभी बच्चों को अपने परिणाम से निराश न होकर अगले सत्र में और बेहतर करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। जो बच्चा अपने माता-पिता एवम गुरुजी के बताए गए कदमों पर चलता है वो अवश्य ही लक्ष्य को प्राप्त करता है। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्रीमान प्रवीण कुमार जी ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर अभ्यागतों के द्वारा पुरुस्कृत किया। बाल वर्ग(कक्षा 6 से कक्षा 8) तथा अपनी कक्षा 6 में भी 95.45% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कक्षा 9 व कक्षा 11 में कशिश शर्मा में (कक्षा 11 की) ने 95.4% अंक प्राप्त करके किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में चेतना ने 94% अंक एवम कक्षा 8 में आयुषी ने 95.4%अंक प्राप्त करके कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग(कक्षा 9) में गौरवी घिल्डियाल ने 94.3% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त कक्षाश: प्रमुख स्थान प्राप्त करने वाले एवं संस्कृति ज्ञान परीक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता तथा शत प्रतिशत उपस्थिति, सुलेख प्रतियोगिता एवम बस्ता प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले भैया बहिनों को भी पुरस्कृत किया गया। सत्र 2024- 25 कक्षा 6 से 9 एवम कक्षा 11में कुल 1149 भैया/बहिनें पंजीकृत थे जिसमें से 1149 भैया बहिनों ने परीक्षा दी और 1114 भैया बहिनें उत्तीर्ण हुए।विद्यालय का परीक्षाफल 97% रहा। विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अगले चरण में श्रीमान अनुज जी ने कहा कि यदि हमें जीवन में आगे बढ़ाना है तो हमें लगातार मेहनत करनी है क्योंकि मेहनत का कोई शॉर्टकट नही होता। आपने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें अच्छा माता-पिता बनने के लिए अपने बच्चों की सभी के सामने प्रशंसा जरूर करनी चाहिए जिससे बच्चे का मनोबल बड़े । कार्यक्रम के अगले चरण में बलदेव सिंह जी ने स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की तथा जिन भैया बहिनों के कम अंक आये है वो निराश न हो बल्कि आगे और मेहनत करे। सुनील चौहान जी ने कहा कि विद्यालय बहुत हैं लेकिन हमारे विद्यालय में शिक्षा और संस्कार दोनों यहाँ मिलते है । आज जिनको पुरस्कार मिला है वो सभी बच्चों को मिल सकता है केवल मेहनत हमे करनी है। आज के दौर में अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल का प्रयोग करना भी सीखाए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक महोदय अजय शर्मा जी ने कहा कि आज का दिन बच्चें आकलन करें कि हमारा परिणाम हमारी मेहनत के अनुसार है या नही। आज के दिन अभिभावक और शिक्षक भी आकलन करें कि परीक्षा परिणाम अगले सत्र में और भी अच्छा कैसे ही सकता है। जीवन मे अनुशासन भी जरूरी है जिस बच्चे ने शिक्षकों का आदर किया होगा वो बच्चा हमेशा प्रगतिशील रहता है। विद्यालय अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल जी ने कहा कि बच्चों की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका उनके मातापिता की होती है। मातापिता जैसा व्यवहार अपनाते है वो बच्चा वैसा ही बनेगा। इसलिए मातापिता भी बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करें।
इस अवसर पर समस्त अभ्यागत बंधु एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।