राइंका दिउली में राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह का समापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
पौड़ी गढ़वाल। यमकेश्वर प्रखंड के राजकीय इण्टर कॉलेज दिउली में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में गत एक सप्ताह से राष्ट्रीय आविष्कार के अंतर्गत जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम दो दिवसों में विद्यालय के छात्र छात्राओं को जल संरक्षण की गतिविधियों को सम्पन्न करने के लिए अलग अलग टोलियों में बांटा गया। कार्य योजना तैयार की गई। तृतीय दिवस सभी टोलियों के मध्य जल संरक्षण विषयों पर सम्भाषण, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।चतुर्थ दिन भूजल स्तर पर चर्चा तथा रैन हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण किया गया। पांचवे दिन स्थानीय प्राकृतिक जल स्रोत का भ्रमण किया गया। छठवें दिन स्थानीय जल स्रोत के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। सातवें दिन समापन अवसर पर बच्चों ने जल संरक्षण पर आधारित निबन्ध, पेंटिंग,स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा जल संरक्षण हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। सभी छात्र छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई तथा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी, मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा निर्देशन स्वयं प्रधानाचार्य डॉ0 नन्द किशोर गौड़ ने किया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ईको क्लब प्रभारी रमेश सिंह कठैत, भूगोल प्रवक्ता देवराज सिंह रावत, सामाजिक विषय के शिक्षक उमेद सिंह , व्यायाम शिक्षक महेश्वर दास गुप्ता तथा स्थानीय ग्रामीण रघुवीर सिंह सजवाण पूर्व प्रधान, होशियार सिंह, अंजू देवी, रोशनी देवी आदि ने सराहनीय योगदान दिया।