मसूरी में पेयजल और सीवरेज परियोजना के कार्यो में लापरवाही को लेकर सभासदों ने पालिकाध्यक्ष से जताई नाराजगी
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में चल रही सीवरेज योजना और मसूरी यमुना पंपिंग योजना के तहत किये जा रहे कार्यो को लेकर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष मीेरा सकलानी के नेतृत्व में जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की गई । बैठक में जल निगम और गढ़वाल जल सस्थान के अधिकारियों के बीच में आपसी सामंजस्य न होने के कारण पालिका अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक के दौरान सभी सभासदों ने अपने क्षेत्र में जल निगम और गढवाल जलसंस्थान के द्वारा बरती जा रही लापरवाही और समस्याओं के बारे में बताया गया उन्होंने मसूरी में गढ़वाल जल संस्थान जल निगम द्वारा पेयजल और सीवरेज लाइन बिछाते हुए सड़कों की मरम्मत नही की गई जिससे स्थानीय लोगों और र्प्यटकों को खासी परेषानी का सामना करना पड रहा है। उन्होने जल निगम और गढवालजल संस्थान के अधिकारियों को 15 अप्रैल विभागों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सडकों को ठीक करने के निर्देश दिये गए वही जिन क्षेत्रों में सीवरेज और पेयजल की लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है उसको भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गए। उन्होने कहा कि 15 अप्रैल के बाद दोनो विभागों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी और अगर दोनो विभागो का संबधित अधिकारियों ने मसूरी को लेकर कोई लापरवाही की तो उनके खिलाफ षासन स्तर पर षिकायत की जायेगी।
जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा मसूरी में डाली जा रही पेयजल और सीवरेज की लाइनों का काम डालने का काम किया जा रहा है कई जगह सड़के के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं जिसको लेकर उनके द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं वही विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सडकों को 15 अप्रैल तक ठीक करने के निर्देष दिये गए है। उन्होने बताया की 15 अप्रैल से अगले 4 महीने तक मसूरी में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाएगा वहीं आगामी बारिश सीजन के बाद काम को शुरू किया जाएगा ।
गढ़वाल जनसंस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि मसूरी में सीवरेज की लीकेज की समस्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में विभाग द्वारा जिन भी लोगों के सीवरेज लीक हो रहे हैं उनको नोटिस दिया जा रहा है और अगर उसके बाद भी लीक सीवरेज को ठीक नहीं किया जाता तो उनके पानी के कनेक्शन काटने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित किया जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है पिछले दिनों गंदे पानी की शिकायत आ रही थी जिसका मुख्य कारण यमुना पेयजल से लिफ्ट किया हुआ पानी सीधा पेयजल की लाइनों में डाल दिया गया था किस कारण यह दिक्कत आई है परन्तु कुछ की समय में उसको ठीक कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीवर योजना दूसरे चरण में चल रही है। पूर्व में पांच एसटीपी बनाये जा चुके हैं, पांच अभी बनने है इस मौके पर अधिकारी तनवीर मारवाह, अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल, पालिका सभासद गौरी थपलियाल, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू सिंह, रूचिता गुप्ता, गीता कुमाई, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, रणवीर कंडारी, जसबीर कौर, जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा, एई एमएस मनराल, जेई अमन पंत, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, एई टीएस रावत, जेई दीपक शर्मा, नगर पालिका जेई रजत नेगी, पालिका अधिशासी कार्यालय अधीक्षक चंद्रप्रकाश बडोनी आदि मौजूद रहे।