विहिप बजरंग दल ने आयोजित किया रामोत्सव कार्यक्रम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर रामोत्सव कार्यक्रम प्रदेश संगठन मंत्री अजय नागर, व भागवताचार्य सुभाष जोशी प्रांत पदाधिकारी विहिप की उपस्थिति में मनाया गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय नागर द्वारा रामोत्सव कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गई उन्होंने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रांत द्वारा दो लाख इक्यावन हजार हनुमान चालीसा का लक्ष्य उत्तराखंड प्रांत के द्वारा लिया है और जिसको पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर कार्यक्रम कर रहे हैं जिसमें महानगर के विद्यालय यूनिवर्सिटी ऐसे केंद्र जहां पर बड़ी संख्या में धार्मिक क्रियाकलाप होते हैं मंदिर शिवालियों में चर्चा हो चुकी है और जिसको क्रियान्वित हनुमान जन्मोत्सव यानी की 12 अप्रैल प्रातः पांच बजे से दस बजे तक पांच घंटे का समय है जिसमें व्यापार मंडल के द्वारा भी सहभागिता दिखाते हुए उसे दिन सभी अपने प्रतिष्ठान पर आते 9:00 बजे तक खोलकर अपनी-अपने दुकान के स्टाफ के साथ इस लक्ष्य में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया 6 अप्रैल रामनवमी तक पूरे देहरादून महानगर में तीन सौ से अधिक धार्मिक कार्यक्रम जिसमें सभी प्रखंडों मे श्री राम के जीवन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे हैं और इस चरित्र को आत्मसात कर समाज में राम राज्य की स्थापना हो जिसमें आपकी दैनिक दिनचर्या, खान-पान, और श्री राम के जीवन से जुड़े वह सभी विषयो जिसमें सामाजिक समरसता का सबसे मजबूत भाव प्रकट होता है।
और जो आज का वर्तमान का नारा है हिंदू हम सब एक सत्य सनातन को मानने वाले सभी एक उन सभी बिंदुओं को लघु कथाओं उदाहरण के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा श्री राम के बाल्यावस्था से लेकर संपूर्ण जीवन में एक अच्छे पुत्र ,अच्छे पिता, अच्छे पति ,अच्छे शासक, अच्छे भाई , अच्छा मित्र, और माता शबरी के झूठे बेर खाकर जो पुरुषोत्तम बनकर उन्होंने इस मनुष्य जाति को एक संदेश दिया उसे संदेश को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कार्य है राम उत्सव के कार्यक्रम को लेने के बाद प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा , बजरंग बाण व हनुमान अष्टक कराया गया कार्यक्रम में उपस्थित अधिकांश महिलाएं पुरुष नवरात्रों के व्रत से थे इसलिए फलाहारी प्रसाद वितरण कराया गया कापाठ कराया गया साबुतदाने की मेवा मिश्रित खीर,आलू चाट प्रसाद में वितरित की गई जिसमें सहयोग मुकुल कुमार कैटर्स का रहा।
उपस्थित लोगों में विभाग मंत्री आलोक सिंह विहिप प्रांत पदाधिकारी नवीन गुप्ता,अनिल मेसोन,विशाल चौधरी, हर्ष सहगल, प्रेम सेठ्ठी गीता वाधवा, हरीश सेठ्ठी, हितेश वासुदेव, रामावतार वर्मा, सुरेश गुप्ता, संदीप वाधवा, आदित्य वाधवा, अमन राजवंशी, लाखन खन्ना, शोभा वर्मा, मनोज जुनेजा, कालिका मंदिर व्यापार मंडल के प्रधान अंकुर कुकरेजा, पारिचानार बिरादरी के सचिव गुरमीत जायसवाल (मीत) व अन्य रहे।