राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निकाली रैली एवं किया नुक्कड़ नाटक
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निकाली रैली एवं किया नुक्कड़ नाटक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियो द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम पर रैली निकालकर एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आसपास के जन समूह को नशे के दुष्परिणाम एवं भविष्य में नशा न करने के लिए जागरूक किया गया। विद्यालय एनo एसo एसo कार्यक्रम प्रमुख अमरीश जी ने आस पास रहने वाले सभी लोगों को नशा ना करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य जगपाल,संतोष मलेथा,धीरज,अनुज,कैंप कमांडर स्वयंसेवी जय मजूमदार तथा अंशिका सक्सेना,गुंजन,शगुन,रोशन,देवांश उपस्थित रहे।