राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगजीतपुर खंड ने हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया पथ संचलन
सचिन शर्मा
हरिद्वार। 6 अप्रैल 2025 को चैत्र नवमी के शुभ अवसर पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगजीतपुर खंड ने 5 किलोमीटर का पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनुज ( सह प्रांत कार्यवाह) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l साथ ही डॉक्टर यतींद्र नगायन (जिला संघ चालक -हरिद्वार जिला) का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में 345 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।
अनुज ने चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष पर सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। तथा पांच परिवर्तन की बात भी कहीं जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व का भाव, नागरिक कर्तव्य एवं पर्यावरण पर विस्तार से जानकारी दी। सभी स्वयंसेवकों ने पांच परिवर्तनों को अपने व्यक्तिगत जीवन में धारण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में श्रीमान अंकुर जी खंड कार्यवाह, श्रीमान हेमराज थपलियाल जी खंड बौद्धिक प्रमुख, श्रीमान मनप्रीत जी खंड शारीरिक प्रमुख, श्री नितेश जी मंडल कार्यवाह,श्री मोहित जी मंडल कार्यवाह , श्री कुलदीप जी समाजसेवी। सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।