जिलाधिकारी ने देर शाम रूड़की में गरीब व असहाय लोगों को किए कम्बल वितरित
जिलाधिकारी ने देर शाम रूड़की में गरीब व असहाय लोगों को किए कम्बल वितरित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार 03 जनवरी। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शुक्रवार देर शाम को रूड़की में गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड के प्रकोप से राहत दिलाने हेतु नया पुल, रेलवे स्टेशन ओर कुष्ठ आश्रम पहुंचकर व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए तथा नगर निगम रूड़की द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी भौतिक सत्यापन किया।
उन्होंने नगर निगम परिसर स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि हॉल में 20 बेड, पुरुष में 5 बेड तथा महिला रैन बसेरे में 6 बेड है। कुल मिलाकर 31 बेड है। जिसपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का रजिस्टर चेक किया,जिसमें 12 दिसंबर से लेकर आज 3 जनवरी तक 32 लोगों का इंट्री हो चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे के रूम में हीटर,पानी ओर शौचालय की व्यवस्था सही पाई गई है। चाऊ मंडी स्थित कुष्ठ आश्रम में भी कंबल वितरित किए ओर कुष्ठ आश्रम के सचिव दुकाली राम से जानकारी भी ली ,आश्रम में कुल 45 लोग निवास करते है ,उनको अल्प आहार के साथ चाय भी वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव होने के कारण तेजी से ठण्ड बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऐसे कई लोग हैं, जो ठिठुरती सर्दी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को इस ठण्ड में मदद मिले तथा कम्बल वितरण तथा जगह-जगह अलाव का जलाकर ऐंसे व्यक्तियों तक सीधे मदद एवं राहत पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाए।
जिलाधिकारी ने स्वयंसेवी संस्था, व्यापार मंडल के साथ ही उद्योग जगत के लोगों से अनुरोध किया कि अपने स्तर से गरीब और निःसहाय व्यक्तियों की मदद के लिया आगे आए और जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों की व्यवस्था चाक चौबंद है सब जगह व्यवस्था बनी हुई है ताकि सभी निःसहाय व्यक्तियों को मदद मिल सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कंबल वितरण के साथ ही अलाव भी जलाएं जा रहे है, ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील ओर ब्लॉक के जरिए अलाव जलाए जा रहे है। कंबल वितरण सिर्फ नगर के लिए नहीं है पूरे जिले के लिए है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा,नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार,एसएनए अमरजीत कौर, तहसीलदार विकास अवस्थी,डॉ ए के श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।